शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप, डीएमवीवी संस्था ने एसएसपी को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की
आवेदन मिला है, प्राथमिकी दर्ज की जा रही है- वर्षा रानी मिंज
मामला संवेदनशील है, पीड़ित महिला को न्याय मिलना चाहिए- दुलाल मुखर्जी
कतरास धनबाद झारखण्ड: कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला पूनम कुमारी(काल्पनिक नाम) ने जोगीडीह कॉलोनी के युवक रोशन चौहान पर प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर 6 महीना तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया। मामले को लेकर पीड़िता ने महिला एवं बाल संरक्षण थाना बाघमारा में लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। दिए गए शिकायत के अनुसार पीड़िता ने बताया कि उसकी उम्र 24 वर्ष है। वर्ष 2018 मैं मेरी शादी श्रवण चौहान से हुआ। जिससे मुझे एक लड़की भी है। आपसी मतभेद के कारण 2024 में मैं और मेरे पति अलग हो गए हैं। मेरी बेटी अपने पिताजी के साथ रहती है। पति से अलग होने पर मुझे डेढ़ लाख रुपया मेरे पति के द्वारा खाना खोराकी के रूप में दिया गया था। इस पूरे तलाक प्रक्रिया के दौरान एक लड़का रोशन चौहान, उम्र 25 वर्ष पिता वासुदेव चौहान पता जोगीडीह कॉलोनी, थाना सोनारडीह जिला धनबाद ने मेरी बहुत मदद की। इसी दरमियान हर रोज रोशन चौहान से मोबाइल पर बातचीत होने लगा और हम दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए। उसने मुझसे शादी करने की बात कही इसके बाद हम दोनों ने कतरास लिलोरी मंदिर में बिना किसी गवाह और पंडित के अगस्त 2024 में शादी कर लिए। फिर वह मुझे भाड़े के रूप में कतरास भंडारीडीह में करीब 6 महीने तक रखा। इस दौरान हमारे बीच कई बार शारीरिक संबंध बना। लेकिन उन्होंने ना तो अपने परिवार वालों से मुझे मिलवाया ना ही अपने घर लेकर गए। 8 नवंबर 2024 को मेरी सास एवं मेरा देवर विकास चौहान मेरे किराए के मकान में आकर मारपीट तथा गाली गलौज करने लगे और जान मारने का धमकी दिया। इसके बाद 9 नवंबर को रोशन चौहान ने अपने माता-पिता को समझने की बात कह कर चला गया फिर दोबारा नहीं आया। मेरे पास रखे डेढ़ लाख रुपैया भी अपने साथ ले गया। फोन करने पर कहा कि मैं इस शादी को नहीं मानता हूं और ना ही तुम्हारा पति हूं। पीड़िता ने लिखित शिकायत देकर थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है।
इधर मामले की जानकारी होने पर डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन के सीईओ दुलाल मुखर्जी ने धनबाद एसपी को पत्र देकर पीड़ित महिला को न्याय दिलाने का मांग किया है दुलाल मुखर्जी ने कहा कि मामला संवेदनशील है पीड़ित महिला को न्याय मिलना चाहिए इधर महिला एवं बाल संरक्षण थाना बाघमारा के प्रभारी वर्षा रानी मिंज ने कहा कि आवेदन मिला है। त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।
Post a Comment