अमित जोगी और रेणु जोगी ने कांग्रेस में विलय की पेशकश, विचारधारा की समानता को बताया कारण
रायपुर छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (J) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अपनी पार्टी के कांग्रेस में विलय के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र सौंपा है।
इस पत्र में अमित और रेणु जोगी ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (J) और कांग्रेस की विचारधारा में समानता है, इसलिए वे अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करना चाहते हैं। पत्र में उनके हस्ताक्षर मौजूद हैं और इसकी प्रतिलिपि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रभारी सचिन पायलट और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत को भी भेजी गई है।
गौरतलब है कि अमित जोगी के पिता स्वर्गीय अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री थे और लंबे समय तक कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के प्रमुख स्तंभ रहे। अब अमित जोगी अपनी राजनीतिक यात्रा को घर वापसी के रूप में परिभाषित कर रहे हैं।
0 Comments