संतान प्राप्ति की चाहत में जान गंवाई: तांत्रिक के झांसे में युवक ने निगला जिंदा चूजा, गले में फंसने से हुई मौत
अंबिकापुर, सरगुजा। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां संतान प्राप्ति की आस में एक युवक ने तांत्रिक के कहने पर जिंदा चूजा निगल लिया। इस घटना में युवक की गले में चूजा फंसने से मौत हो गई। मामला अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के छिंदकालो गांव का है।
पांच साल से था संतानहीन, तांत्रिक के कहने पर उठाया खौफनाक कदम
35 वर्षीय आनंद कुमार यादव शादी के पांच साल बाद भी संतान न होने से मानसिक तनाव में था। ग्रामीणों के मुताबिक, आनंद ने एक तांत्रिक की सलाह पर मुर्गी का काला चूजा निगल लिया, जिससे उसके जीवन का अंत हो गया।
आंगन में गिरा बेहोश, डॉक्टर भी नहीं बचा सके
परिजनों ने बताया कि चूजा निगलने के कुछ देर बाद ही आनंद आंगन में बेहोश होकर गिर गया। उसे तुरंत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
पोस्टमॉर्टम में सामने आया चौंकाने वाला खुलासा
मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विभागाध्यक्ष डॉ. संतो बाग ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के दौरान युवक के गले में चूजा फंसा हुआ पाया गया। चूजा श्वांस और खाने की नली के बीच अटक गया था, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
15 हजार मामलों में पहली बार ऐसा केस
डॉ. बाग ने कहा, "मैंने अब तक 15 हजार से अधिक पोस्टमॉर्टम किए हैं, लेकिन ऐसा मामला पहली बार देखा है। यह घटना अंधविश्वास की हदें पार कर देती है।"
पुलिस ने शुरू की तांत्रिक के खिलाफ जांच
पुलिस ने घटना के संबंध में युवक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है। तांत्रिक के एंगल से भी मामले की जांच जारी है। यह घटना अंधविश्वास और तांत्रिकों के झांसे में फंसने की बढ़ती समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करती है।
Post a Comment