धरना पर बैठे रैयत को सीओ ने अपने कक्ष में बुलाकर धमकाया, जेल भेजने की दी धमकी


जब तक रैयतों के मसले हल नही होंगे तब तक धरना चलता रहेगा- जगत महतो

कतरास: 13-12-2024
ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले बाघमारा अंचल के विभिन्न क्षेत्रों के रैयतों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। रैयत अरबिन्द सिन्हा ने बताया कि धरना के दूसरे दिन शुक्रवार को धरना शुरू होने के बाद दोपहर 1 बजे के लगभग सीओ बाल किशोर महतो ने धरना दे रहे लोगों में से 2 लोगों को अपने कक्ष में बुलाया। तब रैयत अरबिन्द सिन्हा एवं कमल महतो सीओ के कक्ष में गए। रैयत अरबिन्द सिन्हा ने बताया कि बाघमारा सीओ ने जमीन संबंधित मामले को लेकर कहा कि कुछ दिन से झारनेट बन्द है जिस कारण काम नही हो रहा है। इस पर रैयतों ने कहा कि मामला कुछ दिन का नही बल्कि 8-10 महीना और साल भर का है। कर्मचारी के आईडी में 5 महीना से आवेदन पड़ा है लेकिन उसको बढ़ाया नही जा रहा है। कोर्ट का आदेश है लेकिन अंचल द्वारा इसका पालन नही कराया जा रहा है। जिसके कारण जमीन को दूसरे पक्ष कब्जा कर रहे हैं। दूसरे पक्ष का कागजात देखे बिना अमीन बिना मापी किये वापस लौट जा रहा है। इस पर सीओ ने कहा कि अंचल के और भी काम है। सब देखना होता है। आप लोग इस प्रकार धरना देकर काम को बाधित कर रहे हैं। रैयत पत्रकार सह आरटीआई कार्यकर्ता अरबिन्द सिन्हा ने बताया कि सीओ ने सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के आरोप में अरबिन्द सिन्हा पर केस करने और जेल भेजने की धमकी दी। मामले को लेकर ग्राम स्वराज के जगत महतो ने बताया कि अंचल अधिकारी से बात हुई है उन्होंने कहा कि सभी मांगो पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन महीनों और वर्षों से लंबित मामलों पर कार्रवाई कब की जाएगी इसको लिकर कुछ नही कहा। जगत ने बताया कि जब तक सभी रैयतों के मसले हल नही हो जाएंगे तब तक हर मंगलवार एवं शुक्रवार को अंचल कार्यालय के समक्ष शांति पूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। आज के धरना प्रदर्शन में ग्राम स्वराज के जगत महतो, रैयत पत्रकार सह आरटीआई कार्यकर्ता अरबिन्द सिन्हा, रैयत मुसीब अख्तर खान, सुमित्रा देवी, विशाल कुमार महतो, तीता कुमारी उर्फ लक्ष्मी देवी, कैलाश रजवार, कमल महतो, दिलीप कु महतो, सलिक मिस्त्री, रूपेश रवानी, राजा राम महतो आदि बैठे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post