धनबाद में बच्चों ने साझा किया अपनी समस्याओं का दर्द, बेहतर भविष्य के लिए रखी उम्मीदें
धनबाद, 01 दिसंबर 2024:
मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह द्वारा आयोजित प्लान फॉर बेटर धनबाद कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी समस्याएं और अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का आयोजन बच्चों में जागरूकता लाने और धनबाद को बेहतर बनाने के सुझावों पर चर्चा के लिए किया गया था।
बच्चों की आवाज:
पी.के. राय कॉलेज की छात्राओं ने कहा, "धनबाद में उच्च शिक्षा की अच्छी व्यवस्था के चलते कई माताएं अपनी बेटियों को शादी से पहले ही घर से विदा कर देती हैं।"
गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के छात्रों ने व्यंग्य करते हुए कहा, "घर में नल खुला छोड़ने या पंखा जलता छोड़ने पर डांट पड़ती है, लेकिन सड़क पर बहते पानी या दिन में जलती स्ट्रीट लाइट के लिए जिम्मेदार लोगों को कौन सजा देगा?"
मदर हलीमा स्कूल के बच्चों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा, "कोलियरी क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को हीरापुर के बच्चे न अपने साथ खेलते हैं, न साथ खाना खाते हैं। यह एक नई तरह का भेदभाव है।"
कार्यक्रम की विशेषता:
बच्चों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को उपस्थित जनप्रतिनिधियों के समक्ष बड़े जोरदार तरीके से प्रस्तुत किया। उनकी इस पहल और सोच की सभी अतिथियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
सम्मान एवं पुरस्कार:
सभी बच्चों को "हम गंदगी को करेंगे का थैला" और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
दीप प्रज्वलन एवं पुरस्कार वितरण:
दीप प्रज्वलन का कार्य सरयू प्रसाद, वीरेंद्र तिवारी, ममता बनर्जी, जगनारायण सिंह, और पूजा रत्नाकर ने किया।
सर्टिफिकेट वितरण गोपाल सिंह, वी.के. दुबे, दिलीप कुमार सिंह, शंकर चौधरी, अर्चना मिश्रा, और कल्पना झा के द्वारा किया गया।
भाग लेने वाले विद्यालय:
डी वाई पाटिल इंटरनेशनल स्कूल, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, पी.के. राय कॉलेज, डीएवी पब्लिक स्कूल बनिया हीर, डीएवी टाटा जामाडोबा, डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह, और मदर हलीमा स्कूल धनबाद।
उपस्थित अतिथि:
राजेश कुमार पांडेय, सतेंद्र महतो, वंदना सिंह, पवन सिंह, उमेश सिंह, आसिफ इकबाल, इमरान मलिक, मिलन सिंह, सनोज कुमार आदि।
कार्यक्रम ने बच्चों की सोच और उनके प्रयासों को एक नई दिशा देने का काम किया। सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनकी पहल की सराहना की।
Post a Comment