नारायणपुर: जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 15 जिंदा IED बरामद और नष्ट
नारायणपुर, छत्तीसगढ़: बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नारायणपुर जिले में रविवार को डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 15 जिंदा IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किए। नक्सलियों ने इन विस्फोटकों को जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कच्चापाल और तोके के बीच पहाड़ी इलाकों में प्लांट किया था।
सुरक्षित नष्टीकरण
नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि कच्चापाल से रवाना हुई सर्च टीम ने श्रृंखलाबद्ध तरीके से लगाए गए इन विस्फोटकों को बरामद किया। बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड) की टीम को बुलाकर सभी IED को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया। नष्टीकरण के बाद विस्फोटकों के अवशेष और तार बरामद किए गए।
IED हमलों में ग्रामीण और वन्यजीवों को नुकसान
एसपी ने बताया कि 2024 में अब तक IED विस्फोटों की चपेट में आकर 30 से अधिक ग्रामीण घायल हो चुके हैं। हाल ही में इसी इलाके में एक मादा भालू और उसके बच्चों की मौत भी IED विस्फोट के कारण हुई थी। वहीं, तीन दिन पहले इसी क्षेत्र में हुए IED ब्लास्ट में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए थे।
नक्सल विरोधी अभियान तेज
बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एंटी नक्सल ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है। जवानों की नियमित गश्त और सर्च ऑपरेशन के चलते नक्सलियों की साजिशों को लगातार नाकाम किया जा रहा है। सुरक्षा बलों की इस सफलता ने इलाके में शांति और सुरक्षा की उम्मीदों को और मजबूत किया है।
0 Comments