महिला की गुल्लक से 10 हजार लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के महू तहसील स्थित चक्की वाले महादेव मंदिर के पास फल बेचने वाली महिला की गुल्लक से 10 हजार रुपये लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना शुक्रवार को हुई थी जब दो अज्ञात आरोपी महिला के ठेले से पैसे लेकर फरार हो गए थे।
सीसीटीवी से हुई पहचान
कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे एक आरोपी की पहचान हुई। पुलिस ने आरोपी शाहरूख पिता इब्राहिम पठान (27 वर्ष) निवासी चंदन नगर को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला।
तीन युवकों ने की थी साजिश
एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि लूट की साजिश में तीन युवकों ने रेकी की थी। सभी आरोपी इंदौर के निवासी हैं और इन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि महिला चक्की वाले महादेव मंदिर के सामने फल फ्रूट का ठेला लगाती है। इन बदमाशों ने महिला की गुल्लक से 10 हजार रुपये चुराए थे।
बढ़ते मामलों से चिंताएं बढ़ीं
ऐसे मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जहां बदमाश गुल्लक या छोटे गल्ले तक को निशाना बना रहे हैं। इससे पहले ग्रेटर नोएडा में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जब घर में लूट के दौरान बच्चों की गुल्लक तक नहीं छोड़ी गई थी।
0 Comments