दर्जनों महिलाओं ने डीसी को पत्र लिखकर कंप्यूटर ऑपरेटर पर कार्रवाई की मांग की
प्रखण्ड कार्यालय बाघमारा के कंप्यूटर ऑपरेटर मोतीलाल महतो मइँया सम्मान योजना का फॉर्म ऑनलाइन इंट्री करने के लिए महिलाओं से 500 से 1000 रुपये की अवैध वसूली कर रहा है, यह आरोप बाघमारा प्रखण्ड के दर्जनों महिलाओं ने लगाया है। पूनम कुमारी, गीता देवी, रेखा देवी, सीमा देवी, आशा कुमारी, जया कुमारी, प्रिया कुमारी, रितु देवी, शिवानी झा, आरती देवी, सरिता कुमारी, आशा रानी, जय श्री, पूनम देवी आदि दर्जनों भुक्तभोगी महिलाओं में इस संबंध में पूरे मामले की लिखित शिकायत धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा से की है। महिलाओं ने बताया कि आवेदन ठीक रहने पर भी ऑपरेटर मोती लाल महतो हम महिलाओं से बैंक खाता, आईएफएससी कोड आदि में त्रुटि बताकर किसी से 5 सौ तो किसी से 1 हजार रुपया वसूली करता है। हम में से कई महिलाओं के द्वारा वसूली की राशि देने के बावजूद भी अब तक मइँया सम्मान योजना की एक भी क़िस्त खाते में नही आई है।
मामले की जानकारी नही है, जाँच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी- बाघमारा बीडीओ
मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी बाघमारा लक्ष्मण यादव ने बताया कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जाएगी। इसके पश्चात उचित कार्रवाई किया जाएगा। बताया कि मइँया सम्मान योजना के सभी फॉर्म पंचायत सचिव के माध्यम से ही रजिस्टर होकर ऑपरेटर तक पहुंच रहा है। वहीं इस मामले में ऑपरेटर मोतीलाल महतो का पक्ष लेने के लिए उसे दो बार फोन किया गया गया लेकिन उन्होंने दोनो बार फोन काट दिया।
Post a Comment