रैली,सभा, जुलूस के संबंध में सभी संगठनों की ली गई, एस0 पी0 बिलासपुर द्वारा बैठक

रैली,सभा, जुलूस के संबंध में सभी संगठनों की ली गई, एस0 पी0 बिलासपुर द्वारा बैठक


सुगम यातायात हेतु सभी की सहमति

बिलासपुर छत्तीसगढ़ 

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) द्वारा आज संध्या बिलासागुड्डी में बिलासपुर शहर के धार्मिक संगठन, राजनीतिक संगठन एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारी की बैठक ली गई।
बिलासपुर शहर में आयोजित की जाने वाली शोभायात्रा, जुलूस, रैली, आदि के दौरान सुव्यवस्थित एवं परिवर्तित मार्ग व्यवस्था, आम जनगरिकों को किसी प्रकार से यात्रा में असुविधा ना हो,इस हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा विभिन्न संगठनों की बैठक लेकर एवं उपस्थित पदाधिकारी के विचार चर्चा उपरांत बिलासपुर शहर में निकलने वाली रैली शोभायात्रा एवं जुलूस के दौरान आम नागरिकों को होने वाली यातायात की असुविधा के मद्देनजर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई

जिसमें उपस्थित सभी संगठनों के पदाधिकारी ने अपने विचार रखते वैकल्पिक मार्ग ,रैली, सभा के समय बिगड़ी यातायात एवं रैली, सभा और जुलूस में नियंत्रण हेतु अपनी सहमति देते हुए, आगामी बैठक में सभी रणनीति तैयार की जाने की बात कही एवं अपनी सहमति व्यक्त की गई।

इस अवसर पर बिलासपुर शहर के कांग्रेस से जावेद मेमन, भाजपा से राजेश मिश्रा ,हिंदू संगठन से संजय गोस्वामी, आदिवासी समाज से सुभाष पोर्ते,हिंदू संगठन से विनोद तिवारी एवं सतनामी समाज दसेराम खांडेकर उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post