जीएनएम रोड कतरास में भाजपा का चुनावी कार्यालय खुला, ढुलु महतो ने फीता काटकर किया उदघाटन



कतरास: 09-11-2024
शनिवार को जीएनएम रोड कतरास में भारतीय जनता पार्टी का चुनावी कार्यालय खुला। कार्यालय का उदघाटन निवर्तमान विधायक सह धनबाद सांसद ढुलु महतो ने फीता काटकर किया। उदघाटन से पूर्व विधायक प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो कार्यालय पहुंचे एवं उपस्थित समर्थकों से हाल चाल लिए।
शत्रुघ्न महतो ने कहा कि प्रदेश की जनता को हेमंत सरकार ने ठगने का काम किया है। लोक लुभावने योजनाएं और वादे करके महिलाओं को दिग्भ्रमित कर रही है। हेमंत सरकार में खनिज संपदा की भारी लूट हुई है। इस लुटेरी सरकार से झारखण्ड की जनता वाकिफ हो चुकी है। अबकी बार जनता परिवर्तन के लिए तैयार है। हम और हमारा परिवार पिछले 15 सालों से बाघमारा वासियों की सेवा करते आ रहे हैं। उन्होंने बाघमारा वासियों से 2 नम्बर कमल छाप पर मतदान करने की अपील की।
वहीं ढुलु महतो के आगमन पर समर्थकों ने जमकर पटाख़े फोड़े और जय श्री राम के नारे लगाए। समर्थकों संग ढुलु महतो ने भी जय श्री राम, भारत माता, नरेंद्र मोदी, भाजपा जिंदाबाद आदि के नारे लगाए।
मौके पर सुभाष राय, धनंजय नंदन, पिन्टू दे, सरोज विश्वकर्मा, सिट्टू मिश्रा, अमित सिन्हा, उज्ज्वल चक्रवर्ती, समीर चक्रवर्ती, गौतम दे, राजकुमार प्रामाणिक, कृष्ण नंदन साहू, श्याम गुप्ता, मुकेश जायसवाल, शशि सिन्हा, जीत सिन्हा समीर जायसवाल, राहुल रजक, टिंकू खंडेलवाल, सुजीत कुमार रजक, गणेश मोदक,  चितरंजन कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post