गुहीबांध के बाद राजा तालाब और कतरास हटिया से भी हटेगा अतिक्रमण- साबिर आलम
धनबाद(कतरास): 27-11-2014
गुहीबांध तालाब के चारो ओर बैठे अतिक्रमण कारियों को अतिक्रमण हटाने की सूचना देने के बाद आखिरकार नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का बुलडोजर चला ही दिया। बुधवार को की गई इस कार्रवाई में गुहीबांध के समीप अतिक्रमण कर बनाए गए कई दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।
ध्वस्त किए गए दुकानों में 2 वाशिंग सेंटर, नाश्ता दुकान, बाइक सीट कवर आदि की दुकान, टायर दुकान सहित अन्य कई दुकानें तोड़ी गई। कतरास मोड़ हनुमान मंदिर के सामने भी कुछ दुकानों के बाहरी हिस्से को तोड़ा गया। अतिक्रमण हटाने के खिलाफ कतरास में कुछ दुकानदारों के साथ निगम के अधिकारियों की गरमा गरम बहस भी हो गई। दुकानदारों का कहना था कि बिना कोई सूचना दिए इस प्रकार का कारवाई किया जाना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। दुकानदार नोटिस की मांग कर रहे थे। वहीं निगम के इंफोर्समेंट टीम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार तथा नगर प्रबंधक साबिर आलम ने दुकानदारों को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि खुद से अतिक्रमण को हटा ले अन्यथा निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम जरूर किया जाएगा।
दुकानदार पक्ष से विष्णु चौरसिया एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के उदय वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी धनबाद सांसद व बाघमारा विधायक को दी जाएगी। गलत तरीका से कार्रवाई करने का कोशिश किया जाएगा तो सभी दुकानदार सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे।
ध्वस्त किए गए दुकानों में 2 वाशिंग सेंटर, नाश्ता दुकान, बाइक सीट कवर आदि की दुकान, टायर दुकान सहित अन्य कई दुकानें तोड़ी गई। कतरास मोड़ हनुमान मंदिर के सामने भी कुछ दुकानों के बाहरी हिस्से को तोड़ा गया। अतिक्रमण हटाने के खिलाफ कतरास में कुछ दुकानदारों के साथ निगम के अधिकारियों की गरमा गरम बहस भी हो गई। दुकानदारों का कहना था कि बिना कोई सूचना दिए इस प्रकार का कारवाई किया जाना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। दुकानदार नोटिस की मांग कर रहे थे। वहीं निगम के इंफोर्समेंट टीम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार तथा नगर प्रबंधक साबिर आलम ने दुकानदारों को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि खुद से अतिक्रमण को हटा ले अन्यथा निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम जरूर किया जाएगा।
दुकानदार पक्ष से विष्णु चौरसिया एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के उदय वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी धनबाद सांसद व बाघमारा विधायक को दी जाएगी। गलत तरीका से कार्रवाई करने का कोशिश किया जाएगा तो सभी दुकानदार सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे।
उपायुक्त ने सड़क किनारे एवं अन्य जगह से अतिक्रमण हटाने का सख्त निर्देश दिया है- साबिर आलम
नगर प्रबंधक साबिर आलम ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़को पर बहुत जाम लगता है, जो की एक बड़ी समस्या है। कुछ लोगों ने इसको लेकर विभाग में शिकायत किया था। जिसके बाद धनबाद उपायुक्त ने कतरास में सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने का सख्त निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त जल्द ही गुहीबांध तालाब, कतरास राजातालाब एवं कतरास हटिया को भी अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य किया जाएगा। अवैध रूप से निर्माण किए गए सभी दुकानों एवं मकानों को जल्द ही जेसीबी से तोड़ा जायेगा। इसकी सूचना अनाउंसमेंट करके दे दी जाएगी।
बता दे की नगर निगम के इसे कड़ी कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोग अपने- अपने अवैध निर्माण को बचाने के लिए नेताओं से संपर्क साधने लगे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यदि पॉलिटिकल दबाव आएगा तो अतिक्रमण हटाओ अभियान यहीं समाप्त हो जाएगा फिलहाल यह देखना है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे चलेगा या नहीं। मौके पर निगम कर्मी प्रदीप कुमार एवं इंफोर्समेंट की पूरी टीम उपस्थित थे।
Post a Comment