कतरास: 10-11-2024
बाघमारा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे रोहित यादव को हर वर्गों का समर्थन मिल रहा है। जिससे उनके कारवां दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है, वैसे-वैसे ही अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों एवं संगठनों के पदाधिकारी एवं उसके समर्थक रोहित यादव की सेना के साथ जुड़ने जा रहे हैं। केवल पुरुष ही नही बल्कि आधी आबादी(महिलाएं) का भी भरपूर समर्थन रोहित यादव को मिल रहा है। अलग अलग क्षेत्रों के महिलाएं भी लगातार रोहित यादव से जुड़ती जा रही है। जिससे विरोधी खेमा चिंतित नजर आ रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के लगातार बढ़ते कद से भाजपा और कांग्रेस दोनों चिंतित नजर आ रहे हैं। दूसरे प्रत्याशियों के अपेक्षा रोहित यादव के कार्यक्रमों में अधिक भीड़ देखी जा रही है। नामांकन रैली के समय ही रोहित यादव ने विरोधियों को यह अहसास कर दिया था कि उन्हें हल्के में लेना भूल हो सकता है।
वे हर रोज क्षेत्र के लोगों से मिल रहे हैं उनका हाल चाल और समस्याओं को जानने का प्रयास कर रहे हैं। उनके करीबी माने जाने वाले सोनु शर्मा, पप्पू दुबे, संजीव पाण्डेय, अनुराग बजरंगी एवं अन्य कई लोग भी दिन भर रोहित यादव के पक्ष में धुँआधार प्रचार प्रसार कर लोगों को 12 नम्बर सिलाई मशीन छाप पर बटन दबाकर रोहित यादव को भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे हैं। पहली बार चुनाव लड़ रहे रोहित यादव ने कहा कि बाघमारा क्षेत्र के भ्रमण करने के दौरान यह पता चला कि बाघमारा के कई इलाके में लोग अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। कई क्षेत्रों में अब तक ना नाली बना है, ना सड़क बना है, ना ही लोगों को पानी मिल रहा है। दो वक्त की रोटी के लिए लोग बाघमारा से पलायन करने को मजबूर हैं। रोहित यादव ने कहा मैं जात पात, भाषा, धर्म से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहा हूँ। यदि जनता का आशीर्वाद मिला और विधायक बना तो 6 महीना के अंदर ही बाघमारा का तस्वीर बदल दूंगा.
Post a Comment