कतरास: 08-11-2024
बाघमारा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव का धुँआधार प्रचार जारी है। चुनाव को देखते हुए पूरे बाघमारा में रोहित यादव के कई कार्यालय खुल चुके हैं। शुक्रवार की देर शाम भगत सिंह चौक के समीप रोहित यादव ने चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया। मौके पर श्री यादव के सैकड़ों समर्थक मौजद थे।
कार्यालय उदघाटन के बाद श्री यादव ने लोगों के संग चाय पी तथा कई लोगों से मिलकर सहयोग मांगा।रोहित यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 साल आम जनता को ठगने वाले और बाघमारा को अशांत करने वाले चुनाव आते ही विकास की बात कर रहे हैं। जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नही रखने वाले जनहित की बात करते हैं। ऐसे ठग प्रत्याशियों से सावधान रहना है। बता दें कि बाघमारा के सभी क्षेत्रों में तूफानी दौरा जारी है। जिससे विरोधी प्रत्याशियों की नींद उड़ी हुई है। रोहित यादव ने 12 नम्बर सिलाई मशीन छाप पर वोट करने की अपील की।
Post a Comment