पूर्व सीओ बाघमारा ने अवैध निर्माण रोका, नए सीओ के आते ही निर्माण कार्य में आई तेजी


भूमाफियाओं ने दीवाली की देर रात चुपके से कर दिया दो दुकानों का पूजा, जिम्मेदार अधिकारी सोते रहे

कतरास: 02-11-2024
बाघमारा अंचल कार्यालय से महज 1-2 किलोमीटर दूर रीजनल अस्पताल डुमरा सामुदायिक भवन के सामने सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा करके भूमाफियाओं द्वारा मार्केट बनाया जा रहा है. सूचना मिलने पर पूर्व के बाघमारा अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद, अंचल निरीक्षक नरेन्द्र सिंह एवं बाघमारा पुलिस ने अवैध निर्माण कर रहे भूमाफियाओं को खदेड़ा था तथा निर्माण कार्य मे रोक भी लगाई था अभी लंबित है. लेकिन बाघमारा में नए सीओ बाल किशोर महतो के पदभार संभालते ही भूमाफियाओं ने निर्माण कार्य में तेजी लाई. इतना ही नही दीपावली की देर रात भूमाफियाओं ने फूल, माला, केला का पत्ता, झालर आदि लटकाकर, नारियल फोड़कर मार्केट में बने दो दुकानों का पूजा भी कर डाला. इस बीच जिम्मेदार अधिकारी सोते रहे. हैरानी की बात यह है कि मामला हाई कोर्ट में होने के बावजूद भी भ्रष्ट अधिकारियों के साथ गठजोड़ कर भूमाफिया निर्माण कार्य लगातार किये जा रहे हैं और हाई कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जबकि जिम्मेदार अधिकारी मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. ऐसा लगता है जैसे अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो एवं अन्य अधिकारियों के चुनावी कार्यों में व्यस्तता को देखते हुए जमीन माफियाओं ने इसका लाभ उठाना शुरू कर दिया है. 

कई दुकानों के ढलाई हो गए तो कुछ नए बाउंड्रीवाल भी उठा लिया गया. शटर भी लगाए गए. बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन की लूटपाट में डुमरा के एक प्रतिष्ठित घराना का भी भूमाफियाओं से संबंध है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भूमाफिया कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के साथ साठ गांठ करके 5 से 7 लाख रुपये प्रति डिसमिल के हिसाब से दुकान खोलने वालो को बेच रहा है. वहीं प्रतिष्ठित परिवार को 40 से 50 हजार रुपये प्रति डिसमिल नजराना उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर अब भी जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नही लिया तो जल्द ही बाघमारा प्रखण्ड के अन्य जगहों में भी सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं का कब्जा हो जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post