कतरास: 10-11-2024
पिछले 10 साल से भगवामय बाघमारा और 15 साल से ढुलु महतो की बादशाहत को बचाने की जिम्मेदारी इस बार भाजपा ने निवर्तमान बाघमारा विधायक व धनबाद से भाजपा सांसद ढुलु महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो के कंधे पर दी है। शत्रुघ्न महतो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें चुनाव में काम करने का और चुनाव में फील्डिंग सजाने का पूरा अनुभव है। ऐसा कहा जाता है कि अपने छोटे भाई ढुलु महतो के पिछले तीन विधानसभा चुनावों में उन्होंने किंगमेकर की भूमिका अदा करते हुए चुनाव के समय धरातल पर चुनावी रणनीति तैयार की है जो सफल रहा है। चुनाव के समय और चुनाव के बाद भी जनता के कई कार्य आगे बढ़कर शत्रुघ्न महतो ही किया करते थे। इसलिए पहली बार चुनाव लड़ने के बावजूद शत्रुघ्न महतो को अनुभवहीन नही कहा जा सकता है। हाँ ये बात अलग है कि हर चुनाव में भीतर से किंगमेकर की भूमिका निभाने वाले शत्रुघ्न महतो को पार्टी ने इस बार बाघमारा का किंग बनने का मौका दिया है। सही मायने में कहा जाए तो केवल भाजपा ही नही बल्कि स्वयं ढुलु महतो भी बाघमारा में अपनी अपनी गढ़ को बचाने के लिए शत्रुघ्न महतो पर अपनी दांव खेल रहे हैं।
शत्रुघ्न महतो पर दांव खेलना भाजपा के लिए कितना आसान और मुश्किल रहेगा यह तो वक़्त बतायेगा लेकिन इस बात से इनकार नही किया जा सकता है कि परिवारवाद का आरोप झेल रही भाजपा के लिए यह चुनाव भी उतना आसान नही रहने वाला है। कांग्रेस, झामुमो और अन्य पार्टियों को माँ- बेटा, बाप-बेटा, पति-पत्नी की पार्टी बोलकर परिवारवाद का आरोप लगाने वाली भाजपा ने इस विधानसभा चुनाव में अपने ही सिद्धांतो से समझौता करते हुए बाप-बेटा, ससुर-बहु और भाई-भाई को टिकट दिया है जिसे विरोधी पार्टियां जनता के बीच भुनाने में लगी है। अंदरखाने की एक रिपोर्ट के अनुसार बाघमारा में एक ही परिवार से उम्मीदवार बनाने को लेकर भाजपा और संघ के कई पदाधिकारी पार्टी के निर्णय से नाराज चल रहे हैं। संघ के कई लोग खुलकर समर्थन या सहयोग करने से बच रहे हैं। कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं में भी निराशा देखने को मिल रहा है। वहीं शत्रुघ्न महतो अपने भाषणों में ढुलु महतो के नाम पर वोट मांगते हुए देखे जा रहे हैं। श्री महतो अपने भाषणों में खुलकर कह रहे हैं कि मेरे छोटे भाई ढुलु महतो और पूरा हमारा परिवार पिछले 15 सालों से बाघमारा वासियों की लगातार सेवा करते आ रहे हैं। यह सेवा आगे भी जारी रखने के लिए मुझे अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाये। अब ऐसे में सवाल उठता है कि अपने भाई ढुलु महतो के नाम पर वोट मांग रहे शत्रुघ्न महतो क्या ढुल्लू की विरासत को बचा पाने में कामयाब होंगे? (जारी...)
Post a Comment