नव पदस्थ ट्रैफिक डीएसपी परिहार ने किए,यातायात व्यवस्था में किए सुधार




नव पदस्थ ट्रैफिक डीएसपी परिहार ने किए,यातायात व्यवस्था में किए सुधार
 तुर्कडीह,पेंड्रीडीह,सेदरी बाईपास से अन्य जिलों को जाने वाले छोटे वाहन जायेंगे
शहर के ऐसे संस्थान जहां पार्किंग की उचित व्यवस्था ना होने से भेजी जाएगी नोटिस
शहर पेट्रोलिंग के दौरान ली जाएगी फोटो और भेजी जाएगी ई चालान

बिलासपुर ट्रैफिक के नवपदस्थ डीएसपी श्री शिवचरण सिंह परिहार के कार्यभार संभालते के उपरांत ही सभी यातायात के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर सुगम एवं व्यवस्थित यातायात के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश से अवगत कराते हुए, एक उत्तम यातायात व्यवस्था बनाए रखना सभी को मेहनत करने की बात कही

इसकी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा भारी वाहन तो बाईपास का उपयोगी कर ही रही हैं, साथ ही ऐसी वाहन जो कोरबा,अंबिकापुर,रतनपुर गौरेला पेंड्रा,कोटा मुंगेली,तखतपुर एवं कोरबा, अंबिकापुर से आने वाले छोटे वाहन जो शहर से गुजरने के से यातायात का दबाव अनावश्यक है, इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए पैंट्रीडी बायपास मोड एवं तुर्कडीह बायपास मोड में यातायात हाईवे पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा ऐसे छोटे पिकअप वाहन एवं निजी छोटे वाहनों को बायपास मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक जाने हेतु बताया जाकर शहर से यातायात के दबाव को कम किया जा रहा है

यातायात सुगम व्यवस्था के संबंध में नवपदस्थ डी0एस0पी0 श्री शिवशरण सिंह परिहार ने बताया कि- हमारे यातायात पेट्रोलियम द्वारा ऐसे शादी भवन, ऐसी संस्थाएं, ऐसे कोचिंग संस्थाएं जिनके सामने पार्किंग ना होने की स्थिति में जाम की स्थिति बनती है , उन्हें यातायात पुलिस द्वारा नोटिस देकर व्यवस्था बनाने के संबंध में बताया जाएगा, उसके उपरांत उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी, इसके साथ ही साथ पेट्रोलिंग पार्टी को भी यह बताया गया है कि जिस किसी चौक चौराहों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर मोबाइल पर फोटो खींचकर उसे ई-चालान भेजा जाएगा।

जिला यातायात पुलिस की आम जनों से अपील है कि यातायात नियम का सदैव पालन करें एवं सुरक्षित यात्रा करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post