हम और हमारा पूरा परिवार पिछले 15 सालों से बाघमारा वासियों का सेवा करते आ रहा है- शत्रुघ्न महतो
रविवार को मुराईडीह दुर्गा मंदिर मैदान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित परिवर्तन संकल्प सभा मे बाघमारा विधानसभा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के पक्ष में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. इस सभा में मुख्य रूप से झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं विधायक उम्मीदवार शत्रुघ्न महतो के छोटे भाई सह धनबाद सांसद ढुलु महतो उपस्थित हुए. सांसद ढुलु महतो एवं शत्रुघ्न महतो ने बाबूलाल मरांडी का जोरदार स्वागत किया.
बहू बेटियों की सुरक्षा के लिए भाजपा का सरकार आना जरूरी है- बाबूलाल मरांडीसभा में हजारों की संख्या में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार ने 5 साल तक जनता को केवल ठगने का काम किया है. 5 लाख नौकरी देने का वादा करके सरकार में आई मौजूदा गठबंधन सरकार ने युवाओं को नौकरी तो नहीं दी. लेकिन नौकरी के लिए दौड़ में गए 19 युवक की मौत हो गई सरकार ने बच्चों पर डंडे बरसाये. राज्य में बालू पत्थर कोयला की लूट हो रही है. सरकारी कार्यालयों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. राज्य में बहू बेटियां भी सुरक्षित नहीं है. बहू बेटियों की सुरक्षा के लिए भाजपा का सरकार आना जरूरी है. भाजपा की सरकार बनने पर 500 में गैस सिलेंडर और वंचितों को मकान उपलब्ध कराया. जाएगा 2 लाख 87 हजार रिक्त पद को भरने का काम किया जाएगा. शिक्षित लोगों को 2000 रुपये प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. उन्होंने बाघमारा विधानसभा से विधायक प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो को वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की.
हेमंत सरकार महिलाओं का वोट लेने के लिए सभी पेंशन और विकास कार्य पर रोक लगाकर मैया सम्मान योजना की राशि बांट रही है- ढुलु महतोधनबाद सांसद सह विधायक उम्मीदवार शत्रुघ्न महतो के छोटे भाई ढुलु महतो ने मंच पर आते ही भारतीय जनता पार्टी, नरेन्द्र मोदी, ढुलु महतो, शत्रुघ्न महतो आदि के जिंदाबाद के नारे लगाए. ढुलु महतो ने कहा कि मौजूदा सरकार केवल बरगलाने के लिए मैया सम्मान योजना को लागू किया है. इसके लिए वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि को बंद कर दिया गया है. पुल पुलिया आदि के निर्माण पर भी रोक लगा दिया गया है ताकि उसका पैसा मैया सम्मान योजना में देकर महिलाओं को बरगलाकर वोट लिया जा सके.
वही बाघमारा विधानसभा के भाजपा विधायक प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो ने कहा कि उनके छोटे भाई ढुलु महतो लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीत कर बाघमारा की जनता का सेवा किए हैं. हर सुख दुख में खड़े रहे हैं. बाघमारा की जनता का अपार प्रेम और सहयोग हमें मिलता रहा है. हम और हमारा पूरा परिवार अपने छोटे भाई सह धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के साथ कंधा से कंधा मिलाकर 15 साल से जनता का सेवा करते आ रहे हैं. निश्चित तौर पर जनता हमें भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजने का काम करेगी. उन्होंने बाघमारा वासियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
शत्रुघ्न महतो के भाषण के बीच मे 2 बार सांसद ढुलु महतो अपने भाई को कुछ समझाते दिखेशत्रुघ्न महतो के भाषण के बीच मे 2 बार सांसद ढुलु महतो अपने कुर्सी से उठे और भाषण दे रहे शत्रुघ्न महतो को कुछ समझाते दिखे. मौके पर भाजपा कतरास मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा, बचु राय, महेश पासवान, पूर्व जिप सदस्य सुभाष राय, वार्ड 3 के निवर्तमान पार्षद विनायक गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, उपाध्यक्ष सरिता देवी आदि कई लोग उपस्थित थे.
Post a Comment