एनडीए की सरकार बनी तो अल्पसंख्यकों के लिए मदरसा और स्कूल बनेंगे, क़ब्रिस्तान की घेराबंदी भी होगी- मो जामा खान



कतरास: 04-11-2024
बिहार सरकार में भभुआ जिले के चैनपुर विधानसभा से जदयू कोटे से विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जामा खान सोमवार को धनबाद सांसद ढुलु महतो से उनके आवास में मिले। सांसद एवं उनके समर्थकों ने मंत्री जामा खान का जोरदार स्वागत किया। मंत्री एवं सांसद ढुलु महतो ने बंद कमरे में तकरीबन 20 मिनट तक गुफ्तगू की. 
       
प्रेस को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खान ने बताया कि नीतीश कुमार अक्सर सांसद ढुलु महतो की प्रशंसा करते रहते हैं। ढुलु महतो की तारीफ करते हुए कहा कि इनके पास आंसू लिए जितने भी लोग आते हैं चाहे वे गरीब हो या अमीर या किसी भी समुदाय से हो वे सबकी मदद के लिए खड़े होते हैं। झारखंड विधानसभा में जदयू दो सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। झारखंड में जितने भी विकास कार्य हुआ है, सब एनडीए सरकार में ही हुआ है। अल्पसंख्यकों के लिए एनडीए की रणनीति के सवाल पर मोहम्मद जमा खान ने कहा कि बिहार में 2005 के बाद एनडीए सरकार में मुसलमानों के लिए हर जिले में आवासीय विद्यालय, बच्चे बच्चियों के लिए 2-2 हॉस्टल, मदरसों का शुद्धिकरण और पहली बार एनडीए सरकार में कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई। उन्होंने बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो को जिताने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड में भी एनडीए की सरकार बनेगी तो अल्पसंख्यकों के लिए मदरसा का काम होगा, स्कूल बनेगा और क़ब्रिस्तान की घेराबंदी भी होगी। हालांकि भाजपा या जदयू ने इस चुनाव में  मुस्लिम कोटे से एक भी उम्मीदवार नही उतारे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post