अतिक्रमण हटाने के मामले में डॉक्टर मधुमाला ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र


वर्षों से दुकान चलाकर पेट पाल रहे दुकानदारों का ख्याल रखा जाए- डॉ मधुमाला
धनबाद(कतरास): 27-11-2024
बुधवार को अतिक्रमण हटाने के मामले में नगर निगम के द्वारा हुई अचानक कार्रवाई से सड़क किनारे अतिक्रमण कर बैठे कई दुकानदार दहशत में आ गए हैं। कतरास बाजार जीएनएम रोड के समीप भी नगर निगम ने अपना डंडा चलाया। कुछ दुकानों के बाहरी हिस्से को ध्वस्त किया गया। मामले की जानकारी वार्ड एक की समाजसेविका डॉक्टर मधुमाला को मिलने के बाद डॉ मधुमाला ने तत्काल नगर आयुक्त को एक आवेदन दिया। डॉ मधुमाला ने कहा कि कतरास बाजार वार्ड नंबर 1 के कई दुकानदार पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से दुकान लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं तथा अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं। नगर निगम के द्वारा वैसे दुकानदारों को बिना सूचना दिए किसी प्रकार का कार्रवाई करना कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने निगम से आग्रह करते हुए कहा कि पहले दुकानदारों को रोजगार के लिए उचित वैकल्पिक व्यवस्था दे उसके बाद ही किसी प्रकार का कार्रवाई करें। अतिक्रमण हटाने के आदेश का हम स्वागत करते हैं लेकिन पूरे धनबाद नगर निगम से अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए। केवल कतरास बाजार के कुछ दुकानदारों को चिन्हित करके कार्रवाई करना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने तत्काल कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। मौके पर अमर सेन, चितरंजन कुमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post