अंगारपथरा ओपी अंतर्गत कांटा पहाड़ी काली मंदिर के समीप सीआईएसएफ ने की छापेमारी, भारी मात्रा में कोयला जब्त


यादव सिंडिकेट का चल रहा था अवैध कारोबार, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
बाघमारा(कतरास): 30-11-2024
अंगारपथरा ओपी अंतर्गत कांटा पहाड़ी काली मंदिर के समीप सीआईएसएफ की कोयला भवन की टीम एवं बीसीसीएल कतरास एरिया के क्यूआरटी टीम ने शुक्रवार देर रात को संयुक्त छापेमारी कर हजारों बोरी अवैध कोयला जब्त किया। छापामारी करने आए अधिकारियों ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थल पर अवैध कोयला खनन व भंडारण किया जा रहा है, जिसके आलोक में विभागीय निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
बताते चले कि पिछले कई दिनों से सैकड़ों मजदूरों को लगाकर मां अम्बे आउटसोर्सिंग के बंद पड़े कांटा पहाड़ी पैच से अवैध उत्खनन किया जा रहा था। मजदूर अपनी जान को जोखिम में डाल कर नीचे खदान से कोयला की बोरियां सर पर रखकर ऊपर में काली मंदिर के समीप भंडारण करते हैं। बताया जा रहा है कि इस काला कारोबार के पीछे कोई यादव सिंडिकेट है जो पुलिस, सीआईएसएफ और बिसीसीएल की आंखो में धूल झोंककर इस कोयले के काले कारोबार को अंजाम दे रहे थे। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ के संरक्षण में ही यह काला कारोबार फल फूल रहा था। 

बता दे कि सीआईएसएफ ने उक्त कार्रवाई में सैकड़ों बोरा कोयला जब्त कर बीसीसीएल को सुपुर्द कर दिया।
वहीं बगल में एक खाली ट्रक (JH10BY8681) पाया गया, जिसे अंगारपथरा पुलिस अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। सीआईएसएफ की इस कार्रवाई से कोयला कारोबारियों में दहशत फैल गया है, हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि क्षेत्र में अभी भी कई जगह अवैध कोयला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post