मेरा प्रतिद्वंद्वी कोई नही, मैं शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहा हूँ- निज़ाम अंसारी



कतरास: 03-11-2024
बाघमारा विधानसभा से इस बार एक दर्जन प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जहां कुछ प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक दलों का सिंबल लेकर चुनाव लड़ रहे हैं तो कुछ प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनाव जीतने का दम्भ भर रहे हैं। जाहिर सी बात है, जब कोई निर्दलीय प्रत्याशी सूबे के मुख्यमंत्री को पटखनी दे सकता है तो अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों के हौसले बुलंदी पर तो रहेंगे ही।

बाघमारा विधानसभा में भी करीब आधे दर्जन उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे है। उनमें से एक है निज़ाम अंसारी।  निज़ाम अंसारी बाघमारा विधानसभा से 10 नम्बर बटन गैस चूल्हा छाप पर चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि निज़ाम अंसारी पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। भीषण कोरोना काल में वे सैकड़ों गरीब परिवारों को अनाज उपलब्ध कराते रहे। आसपास के क्षेत्रों में सेनेटाइजर छिड़काव, मास्क वितरण आदि किये।  स्वच्छता अभियान हो या अन्य सामाजिक काम वे हमेशा बढ़ चढ़ कर कार्य करते आये है।
                 
लोगों के दबाव में चुनाव लड़ रहा हूँ- निज़ाम अंसारी
राजनीति में आने और चुनाव लड़ने को लेकर किये गए सवाल पर बाघमारा विधायक प्रत्याशी निज़ाम अंसारी ने कहा कि वे लोगों के दबाव में चुनाव लड़ रहे हैं।  चाहने वाले लोगों ने कहा कि निजाम बिना किसी दायित्व में होते हुए भी सामाजिक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर काम कर रहे हैं। लोगों की समस्याओं को सुनने और उसका समाधान करने का काम कर रहे हैं। तो क्यों ना राजनीति में आकर अपने कार्य क्षेत्र का दायरा बढ़ाने का काम किया जाए। इसलिए चुनावी दंगल में कूदने का फैसला लिया है।
बाघमारा में पानी, बिजली, सड़क, रोटी, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याओं का समाधान करना है- निज़ाम अंसारी           
निजाम ने बताया कि इस चुनाव में वे किसी को अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं मानते हैं। वे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर वह चुनाव लड़ रहे हैं। इसके लिए पूरे बाघमारा विधानसभा से उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है। पिछले कई वर्षों में बाघमारा में गुंडाराज कायम हुआ है। दिनदहाड़े गोली और बम चलाकर बाघमारा में अशांति फैलाने का काम किया जा रहा है। लोगों को पानी, बिजली, सड़क, रोटी, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार व्याप्त है। बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता है। एक सवाल के जवाब में निजाम ने कहा कि जब एक निर्दलीय प्रत्याशी सूबे के मुख्यमंत्री को हरा सकता है। तो फिर जनता का प्यार और आशीर्वाद मिला तो हम भी विधानसभा का चुनाव जीत सकते हैं। निजाम अंसारी ने बाघमारा की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि क्षेत्र की जनता उन्हें एक बार मौका देती है तो वह बाघमारा में व्याप्त सभी समस्याओं को समाधान करने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने लोगों से 10 नम्बर बटन दबाकर गैस चूल्हा छाप में वोट देने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post