संकल्प एजुकेशन फाउंडेशन ने संविधान दिवस पर पाठ्य सामग्री का वितरण किया



धनबाद(कतरास): 26-11-2024
मंगलवार को राजकीय मध्य विद्यालय महावीर अंगार पथरा में संकल्प एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच किताब कॉपी कलम आदि शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया ।बच्चों को संबोधित करते हुए संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री महतो ने कहा कि शिक्षा ही परिवर्तन का वाहक होता है। शिक्षा के बिना योग्यता नहीं आती । शिक्षा मानव जीवन का अभिन्न अंग है। शिक्षक न केवल बच्चों की शैक्षिक योग्यता को निखारते हैं बल्कि उन्हें करियर से संबंधित निर्णय लेने में भी मदद करते हैं ।बच्चों को सही जानकारी देकर उन्हें अपने फैसले समझदारी से लेने के लिए प्रेरित करते हैं। एक अच्छे शिक्षक की तरह माता-पिता भी बच्चों को शुरू से ही सही मार्गदर्शन दें, जिसे वह अपने सपनों की दिशा में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सके। सही समय पर किया गया प्रयास ही बच्चों के सपने को उड़ान देने और उन्हें भविष्य में सफलता की ओर ले जाने में मदद करता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक वासुदेव कुमार दास, कृष्ण कुमार सिंहा, मंगेश कुमार शर्मा, राजेश कुमार सिंह, संगीता कुमारी, प्रदीप पासवान, लखन भैया, दीपक कुमार साव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post