धनबाद: 25-11-2024
निरसा थाना अंतर्गत बेनागोड़िया के ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर करीब 12:30 बजे एक मोटरसाइकिल चोर को रंगे हाथ पकड़कर निरसा पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही मौके से निरसा पुलिस को दो मोटरसाइकिल भी जप्त करने में सफलता मिली है। उक्त बातें निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मणिक बाखला ने मैथन स्थित अनुमंडल कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहीं।
जानकारी देते हुए उन्होंने ग्रामीणों की सराहना करते हुए बताया कि उनके सहयोग से पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने में सफलता पाई है। मोटरसाइकिल चोर अब्दुल्ला गिरिडीह खुर्द का रहने वाला है। घटना में उसके साथ साजिद भट्ट भी शामिल था जो मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस गिरफ्तार अब्दुल्ला को जेल भेज रही है वह निरसा क्षेत्र के कई अन्य मोटरसाइकिल चोरी की घटना में शामिल है। फरार हुए साजिद के पुलिस तत्परता से तलाश कर रही है और बहुत जल्द पुलिस हिरासत में होगा। मौके पर निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार सिंह वह अन्य उपस्थित थे..
Post a Comment