अतिक्रमण की सूचना पर सहायक नगर आयुक्त पहुंची गुहीबांध, कहा अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा तथा तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा



कतरास हटिया से अतिक्रमण हटाने को लेकर अधिकारियों के बीच हुई चर्चा 
 *बिहारीलाल चौधरी के दूकान का जेनरेटर नाली के उपर रखने का मामला भी उठा* 

 *कतरास:* सैकड़ो वर्ष पुरानी कतरास की गुहीबांध तालाब और उसके आसपास अतिक्रमण होने की सूचना पर सहायक नगर आयुक्त धनबाद शिखा कुमारी शुक्रवार को गुहीबांध पहुंची। शिखा कुमारी ने बताया कि अतिक्रमण की सूचना मिलने पर अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से उक्त स्थल पर पहुंची है।  
गुहीबांध तालाब के किनारे खुल गई है कई कच्ची और पक्की दुकानें
बताया कि तालाब के चारों ओर अतिक्रमण करके बैठे दुकानदारों एवं लोगों को चेतावनी दिया गया है कि वह अतिक्रमण को हटा ले। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो जेसीबी लगवा कर तालाब के चारों ओर अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा तथा तालाब को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में गुहीबांध तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाना है जिसको लेकर विभागीय कार्रवाई चल रही है। वहीं उन्होंने कहा कि पचगढ़ी बाजार में स्थित बिहारी लाल चौधरी के दुकान का जनरेटर नाली के ऊपर रखने का सूचना मिला है। उस मामले में भी जाँच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई किया जायेगा। बता दे कि पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण के चंगुल में है। अतिक्रमणकारियों ने गुहीबांध तालाब का अस्तित्व खत्म करने में कोई कसर नही छोड़ा है। तालाब के नाम पर अब केवल लंबी-लंबी घास और पौधे दिखाई पड़ते हैं। जबकि उसके चारों ओर पूरी तरह से अतिक्रमण बैठ चुका है। लोगों ने कुछ पक्के और कुछ कच्चे निर्माण कर डाले हैं। हैरानी की बात तो यह है कि पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण का मामला लगातार उठाता रहा है। उसके बावजूद भी न तो अंचल कार्यालय की ओर से और न ही नगर निगम की ओर से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कोई भी कदम उठाया गया है। कतरास हटिया से भी अतिक्रमण हटाने को लेकर चर्चा किया गया। बता दे कि अंचल कार्यालय की लापरवाही से बाघमारा के कई क्षेत्रों में जमीन माफिया सरकारी जमीनों का धड़ल्ले से कब्जा कर रहा है, जिसकी सूचना अंचल कार्यालय को भी हो रही है। उसके बावजूद भी अंचल कार्यालय की खामोशी चर्चा का विषय बन रहा है। 
रीजनल अस्पताल डुमरा सामुदायिक भवन के सामने सरकारी जमीन को कब्जा करके भूमाफियाओं ने बनाया मार्केट
रीजनल अस्पताल डुमरा सामुदायिक भवन के सामने सरकारी जमीन को कब्जा करके भूमाफियाओं ने मार्केट बना दिया है, जिसमें कई दुकानें बनाई गई है। उक्त मामले में भी अंचल कार्यालय के द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। फिलहाल देखना यह है कि गुहीबांध के अतिक्रमण मामले को लेकर निरीक्षण करने आई सहायक नगर आयुक्त तथा नगर निगम गुहीबांध तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने में सफल हो पाएगी अथवा नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post