कतरास: 02-11-2024
शनिवार को सुबह 10 बजे जोगता सिजुआ मोड़ में भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता एवं कइ मंडल अध्यक्ष तथा पंचायत अध्यक्ष की बैठक हुई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी में हो रहे परीवारवाद पर चर्चा किया गया। भाजपा के द्वारा परिवारवाद को जो बढ़ावा दिया जा रहा है उसके लिए बाघमारा विधानसभा के चुनाव में परिवार वाद का पुरजोर विरोध करने का एलान किया गया। कहा कि इस परिवारवाद को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगें, और हर घर घर जा कर ऐसे परिवारवादी प्रत्याशी को अपना मत , वोट, ना देने का अनुरोध करेंगें। इस बैठक में बाघमारा विधानसभा सभा के विभिन्न क्षेत्रों से लोग आए हुए थे। बैठक में मुख्य रूप से अनुज कुमार सिन्हा, विनय सिंह, प्रभात मिश्रा, राजन मुखीया जी, भरत नोनीया, बिनोद सिंह, मोबीन भाई तथा सैकड़ों लोगों ने अपना अपना विचार रखा।
Post a Comment