कतरास: 17-11-2024
माथाडीह में आयोजित एक प्रेसवार्ता में अधिवक्ता गजेंद्र ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो उर्फ शरद महतो के पास अकूत संपत्ति है। विधायक प्रतिनिधि रहते हुए शरत महतो ने पिछले 15 सालों में पत्नी के नाम पर 10 करोड़ 56 लाख 14 हजार 8 सौ 18 रुपये की अकूत घोषित सम्पत्ति अर्जित किया हैं। इससे अघोषित सम्पत्ति का अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि किस प्रकार बाघमारा को लूटा गया हैं। उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट में दिए गए एक हलफनामे में बताया गया है कि वह कभी भी विधायक प्रतिनिधि नहीं रहे हैं। मंदिर परिसर में राजनीतिक झंडा लगाने को लेकर डीसी से ट्विटर पर माँग करते हुए उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने का आदेश बाघमारा सीओ को देने को कहा। बताया कि बाघमारा सीओ ने परेशान करने की नीयत से अधिवक्ता गजेंद्र के गौ भैस के माँस से संबंधित फेसबुक पोस्ट में निर्दलीय प्रत्याशी श्री रोहित यादव को नोटिस जारी किया था। जबकि सच बात को बताना किसी अपराध के श्रेणी में नहीं आता है। कहा बीजेपी ने भैस गाय का माँस बेचने वाली कंपनी से चंदा लिया हैं और हिंदुत्व का दिखावा करती हैं। गाय पूजने की बात करते हैं । उसके बाद अधिवक्ता ने रोहित यादव के शपथ पत्र को याद दिलाते हुए कहा की आउटसोर्सिंग से बाघमारा का बेरोजगारी बहुत हद तक दूर होगा और जिसको भी नौकरी लगेगा वो पूरा वेतन का हकदार होगा। आउटसोर्सिंग में होने वाली रंगदारी पूर्ण रूप से बंद होगी । उन्होंने यह भी बताया की बीजीपी प्रत्याशी का जो ऑडियो धमकी और गाली भरा वायरल हुआ हैं यदि वो सही हैं तो बाघमारा की जनता इसी से सचेत जाए की किस प्रकार की गुंडागर्दी शुरू होने वाली हैं। इसलिए अधिवक्ता ने अपील किया की इस बार जाति धर्म का बंधन तोड़ कर बीजेपी के परिवारवाद नीति के ख़िलाफ़ अपना कीमती वोट श्री रोहित यादव को दे। ताकि मात्र पाँच साल में बाघमारा का कायाकल्प किया जा सके जो पिछले 25 साल में बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशी द्वारा नहीं किया गया है।
Post a Comment