कतरास: 10-11-2024
बाघमारा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के खासम खास और करीबी माने जाने वाले पप्पू दुबे का धनबाद सांसद ढुलु महतो के साथ बातचीत करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों साइड में जाकर गुफ्तगू करते हुए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो को लेकर रविवार को रोहित यादव के करीबी पप्पू दुबे ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले की जानकारी दी।
पप्पू दुबे ने बताया कि 2 दिन पहले ईस्ट कतरास में एक घर जमीनदोज हो गया था। जिसकी सूचना मिलने पर मानवता के नाते मैं अपने लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा तथा मामले की जानकारी ले रहा था। लगभग 10 मिनट के बाद धनबाद सांसद ढुलु महतो भी अपने लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। बीसीसीएल के कुछ अधिकारी भी वहां पहले से मौजूद थे। तभी अचानक से सांसद ढुलु महतो मेरा हाथ पकड़ कर मुझे किनारे ले गए और कहा कि इतना ज्यादा प्रचार प्रसार करने का क्या जरूरत है, जवाब में मैंने कहा कि जनता चुनाव लड़ रही है तो प्रचार प्रसार करना ही पड़ेगा। इससे ज्यादा कोई बातचीत नहीं हुई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए पप्पू दुबे ने बताया कि उक्त वार्तालाप का वीडियो वायरल करके बाघमारा के जनता को दिगभ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। रोहित यादव की लोकप्रियता बढ़ने से विरोधियों को घबराहट हो रहा है। बाघमारा की जनता मामा भगना दोनों के चरित्र को जान चुकी है। इसलिए चाहे कोई कितना भी वीडियो वायरल कर ले रोहित यादव भारी मतों से चुनाव जीतने वाले हैं।
Post a Comment