6 महीना के भीतर बाघमारा का कायाकल्प कर देंगे- रोहित यादव
कतरास: 01-11-2024
बाघमारा विधानसभा के सबसे चर्चित निर्दलीय उम्मीदवार रोहित यादव सिलाई मशीन छाप से चुनाव लड़ेंगे. बाघमारा से कांग्रेस का टिकट नही मिलने के बाद बागी बनें रोहित यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना चुनावी पर्चा भरा. इसके साथ ही रोहित यादव ने क्षेत्र में धुँआधार दौरा शुरू कर दिया है. 3 दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस के धनबाद जिलाध्यक्ष संतोष सिंह को कांग्रेस से अपना त्यागपत्र भेज दिया.
इसके साथ ही कांग्रेस जिला प्रवक्ता सह महामंत्री जावेद रजा ने भी जिलाध्यक्ष को अपना इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. इतना ही नही कांग्रेस को समर्थन करने वाले कई और लोग भी रोहित यादव के खेमे में देखे जा रहे हैं. रोहित यादव के समर्थकों में जहां जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं रोहित यादव का मानना है कि चुनाव में रोहित यादव का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सह धनबाद सांसद ढुलु महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो से है. उन्होंने कहा कि लोगों के दबाब में आकर वे चुनाव लड़ रहे हैं. बाघमारा से भय और आतंक का माहौल को समाप्त करना मुख्य उद्देश्य है. इसके साथ ही बेरोजगारी को खत्म करने की दिशा में कदम उठाएंगे. जीतने के बाद 6 महीना के भीतर बाघमारा का कायाकल्प कर देंगे.
Post a Comment