विधायक बना तो 6 महीना के अंदर बाघमारा का तस्वीर बदल दूंगा- रोहित यादव



कतरास: 12-11-2024
एक कार्यक्रम के दौरान बाघमारा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने कहा कि यदि मैं विधायक बना तो 6 महीना के भीतर बाघमारा का तस्वीर बदल दूंगा। जिस बाघमारा में अभी गुंडाराज कायम है वहां मैं शांति राज स्थापित करूंगा। जहां कोई गरीब, कमजोर, दबे कुचले लोग किसी के आतंक और भय से घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं, वे सभी लोग बाघमारा में चैन और सुकून के साथ रह सकेंगे। लाठी डंडे और गोली बम के सहारे आउटसोर्सिंग में अपनी धाक जमाने वाले गुंडा तत्वों को खदेड़ा जाएगा, स्थानीय लोग ही रोजगार का पहला हकदार होंगे।
बाघमारा के कई क्षेत्रों में पानी की घोर किल्लत है। गर्मी के समय स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के लड़कियाँ भी सुबह से शाम तक पानी लेने के लिए लाइन में खड़ी रहती हैं। गाँवो, कस्बों की सड़कें जर्जर हो चुकी है। नाली का अभाव है। बेरोजगारी चरम पर है। शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बदतर है। अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है। बिना घुस दिये किसी का काम नही होता है। विधायक बना तो बाघमारा में इन सब खामियों को दूर किया जायेगा। उन्होंने सभी को मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि 12 नम्बर सिलाई मशीन छाप पर  वोट देकर जिताएं और अपना बेहतर भविष्य बनाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post