कतरास: 22-10-2024
कतरास निचितपुर स्टेशन रोड स्थित बॉलीबाल ग्राउंड में सेल्फ यूनियन यूथ बॉलीबॉल क्लब द्वारा डे नाईट बॉलीबॉल टुरामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर उमा शंकर सिंह एवं युवा नेता प्रेम राय उपस्थित हुए. दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। बताते चलें कि प्रेम राय क्षेत्र में काफ़ी सक्रिय हैं और खेल तथा खिलाड़ियों से उन्हें बहुत लगाव है। सार्वजनिक पूजा एवं अन्य कार्यक्रमों में भी वे काफी सक्रिय दिखाई देते हैं.
बताया गया कि इस टूर्नामेंट में झारखण्ड बिहार के अलावे पश्चिम बंगाल से कुल 16 टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट के कार्यक्रम मे विवेक महतो , आदर्श महतो , ज्ञान महतो , आनंत महतो , राहुल महतो , रोशन , सूरज , सागर , बिपिन आदि उपस्थित रहे।
0 Comments