झारखण्ड में गठबंधन सरकार ने उम्मीद से बढ़कर काम किया, जलेश्वर की सभा मे बोले गुलाम अहमद मीर



कतरास: 28-10-2024
झारखंड विधानसभा चुनाव में बाघमारा विधानसभा से इंडिया महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन किया. नामांकन के बाद जलेश्वर महतो सीधे कतरास के रानी बाजार मैदान में हो रहे महाजनसभा में पहुँचे. जनसभा को संबोधित किया जलेश्वर महतो ने बाघमारा से अपराध, भय और गुंडागर्दी को खत्म करने तथा बाघमारा के विकास के लिए वोट देने की अपील की. जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी सह जम्मू कश्मीर के दुरू विधानसभा से विधायक बने गुलाम अहमद मीर ने कहा कि भाजपा कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाती रही है लेकिन झारखंड में परिवारवाद का सबसे बड़ा उदाहरण बन गई है. बेटा, बहु, पत्नी एवं भाई को टिकट देकर भाजपा ने परिवारवाद का उदाहरण दिया है. बाघमारा में भी भाजपा परिवारवाद के मोह से बाहर नहीं निकल पाई. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार में उम्मीद से बढ़कर काम किया है युवाओं को रोजगार भी दिया है और मैया को सम्मान(मैया सम्मान योजना) भी दिया है. बाघमारा कांग्रेस में बगावत को लेकर पूछे जाने पर कहा कि कोई 8 दिन पहले आया था और स्वार्थ पूरा न होने पर अलग रास्ता अपना लिया. इससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. कहा कि कांग्रेस पार्टी के निर्णय का स्वागत करते हुए सबको एक साथ मिलकर भाजपा प्रत्याशी को हराने का काम करना चाहिए. लोगों से जलेश्वर महतो को भारी मतों से जिताने की अपील की. जनसभा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे. पिछले विधानसभा चुनाव में रिकाउंटिंग में जलेश्वर महतो ढुलु महतो से  824 मतों से हार गए थे. ढुल्लू महतो के लोकसभा जाने से भाजपा ने उनके बड़े भाई शत्रुघ्न महतो को टिकट दिया है. इस बार जलेश्वर महतो का मुकाबला नए प्रत्याशी से हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस से बगावत करने वाले रोहित यादव किसे नुकसान और फायदा पहुचायेंगे. सभा में कांग्रेस के जिला महासचिव माधव सिंह, जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, अशोक प्रकाश लाल, मोहम्मद निजाम, रतीलाल टुडू, प्रखण्ड अध्यक्ष बलराम महतो, विनोद शर्मा, विजेंद्र सिंह, मदन महतो, मोहम्मद शमशाद, करमचंद बावरी, दयाल महतो, अंशु सिंह, भरत महतो, रोहित महतो, शौकत खान, रामगोपाल भुवानिया,  रणधीर ठाकुर, भोला राम, पवन यादव, मोहम्मद अताउल,  हैदर भाई, सबीन भाई, रंजीत पांडे, पवन यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments