कतरास: 09-10-2024
कांको मोड़ के समीप स्थित योगेश्वर मोड़ में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जेबीकेएसएस/जेएलकेएम के सक्रिय युवा नेता प्रेम रॉय उपस्थित हुए. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर प्रेम राय ने उद्घाटन के फीता पर कैची चलाकर बाघमारा में अपनी उपस्थिति को मजबूती दी है.
बताते चले कि बाघमारा में जेबीकेएसएस से भावी विधायक के लिए प्रेम राय ने भी पर्चा भरा है. वर्तमान में जयराम जी के काफ़ी करीबी होने के कारण इनकी दावेदारी को काफ़ी मजबूत माना जा रहा है. वहीं युवाओं के बीच मे प्रेम राय की पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है. समय समय पर युवा खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री भी बाँटने का काम किया है. जेबीकेएसएस नेता प्रेम राय ने कहा कि यदि पार्टी से टिकट मिला तो बाघमारा की तस्वीर बदल देंगे.
0 Comments