कतरास: 17-10-2024
गंगा गौशाला कतरास में नारायणी सुरभि गौ गृह का शिलान्यास पूजन कार्यक्रम किया गया. गौशाला पुजारी भागीरथ पांडे ने पूरे विधि विधान से भूमि पूजन करवाया. पुजारी भागीरथ पांडेय, गुरु श्रीकांत जी शर्मा, गौशाला के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सचिव सुरेंद्र अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों ने गौ माता का पूजन किया.
प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि ब्रह्मलीन गुरु मां भगवती देवी की प्रेरणा से श्री कांत जी शर्मा (बाल ब्यास) के कर कमलों द्वारा गंगा गौशाला कतरास में नारायणी सुरभि गौ गृह का शिलान्यास किया गया. भगवती देवी गौ प्रेमी थी. गौ माता का दुःख दर्द उनसे देखा नही जाता था. इसलिए उन्होंने गौ सेवा करने का संकल्प लिया. आज उनकी प्रेरणा से गुरु श्री कांत शर्मा जी के द्वारा गौमाता और गौशाला की निरंतर सेवा की जा रही है.
गौशाला के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कि बृजमोहन गाड़ोदिया व श्री कांत जी शर्मा का गंगा गौशाला में हमेशा से सहयोग रहा है. मौके पर कृष्ण कन्हैया राय, कमलेश सिंह, दीपक अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, आनंद खंडेलवाल, श्वेता अग्रवाल, उर्मिला देवी, रीता देवी आदि उपस्थित थे.
प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि ब्रह्मलीन गुरु मां भगवती देवी की प्रेरणा से श्री कांत जी शर्मा (बाल ब्यास) के कर कमलों द्वारा गंगा गौशाला कतरास में नारायणी सुरभि गौ गृह का शिलान्यास किया गया. भगवती देवी गौ प्रेमी थी. गौ माता का दुःख दर्द उनसे देखा नही जाता था. इसलिए उन्होंने गौ सेवा करने का संकल्प लिया. आज उनकी प्रेरणा से गुरु श्री कांत शर्मा जी के द्वारा गौमाता और गौशाला की निरंतर सेवा की जा रही है.
गौशाला के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कि बृजमोहन गाड़ोदिया व श्री कांत जी शर्मा का गंगा गौशाला में हमेशा से सहयोग रहा है. मौके पर कृष्ण कन्हैया राय, कमलेश सिंह, दीपक अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, आनंद खंडेलवाल, श्वेता अग्रवाल, उर्मिला देवी, रीता देवी आदि उपस्थित थे.
0 Comments