राफिया अंजुम व कायनात महताब ने बताया नवरात्र का महत्व
कतरास : 08-10-2024
मंगलवार को किड्स केयर में पूरे हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनायी गयी. सोमेन सर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कक्षा पंचम की राफिया अंजुम ने दुर्गा पूजा के बारे में सविस्तार बताया. कायनात महताब ने नवरात्र के महत्व पर प्रकाश डाला. 'दुर्गा एलो' गीत पर हर्षिता सोनकर, मयूरी कुमारी, मरियम ख़ान, शिवा सोनकर, सूर्यदीप सरकार एवं अंकुश कुमार ने नृत्य प्रस्तुत किया.
गीत ढांक बाजा किशोर बाजा' पर कक्षा प्रथम, द्वितीय तथा चतुर्थ के विद्यार्थियों अनन्या आनंद, मिस्टी केशरी, आकृति सिंह, मानिया चक्रवर्ती, भाव्या कुमारी बर्मन, कृति सिंह, डिंपल कुमारी ने समूह नृत्य किया. जूनियर केजी की शिवांगी श्रीवास्तव, आव्या कंधवे, सरगुन सिंह, प्रभग्गुन कौर ने 'हे गौरी नंदिनी' पर नृत्य किया. निर्मल सर ने स्वर दुर्गा पाठ किया. 'महिषासुरमर्दिनी' नृत्य नाटिका पर कक्षा पंचम एवं सप्तम के वार्षिके राज व अर्पिता सोनकर ने नाट्य रूपांतर प्रस्तुत किया. दुर्गापूजा के कार्यक्रम पर बच्चे काफी प्रफुल्लित थे. अंत में सभी बच्चों के बीच मिठाई वितरण किया गया.
0 Comments