भारतीय संस्कृति दुनिया की सबसे पुरानी और समृद्ध संस्कृति है- राकेश सिन्हा
विद्या भारती द्वारा आयोजित क्षेत्रीय संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच, जो सरस्वती विद्या मंदिर, रिंग बांध, सीतामढ़ी, बिहार में 22 एवं 23 अक्टूबर 2024 तक आयोजित थी, उसमें अपने विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर, सिनीडीह के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. 26 अक्टूबर 2024 को अपने विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर, सिनीडीह में सम्मान समारोह आयोजित कर सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. आज वंदना सभागार में विद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश सिन्हा एवं विद्यालय के संस्कृति महोत्सव प्रमुख श्री जितेंद्र कुमार दुबे ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
अपने उद्बोधन में विद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश सिन्हा ने कहा कि भारतीय संस्कृति दुनिया की सबसे पुरानी और समृद्ध संस्कृति है. विद्या भारती द्वारा प्रत्येक वर्ष संकुल, विभाग, प्रांत, क्षेत्र एवं अखिल भारतीय स्तर पर शिशु वर्ग से लेकर तरुण वर्ग तक के भैया-बहन इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होते हैं. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय शिक्षा प्रणाली एवं भारतीय संस्कृति के उत्थान के लिए प्रश्न मंच, मूर्ति कला एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि भैया-बहन को भारतीय संस्कृति को जानने एवं समझने का अवसर प्राप्त हो सके. अपने विद्यालय के भैया-बहनों ने संकुल, विभाग एवं प्रांतीय प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त करते हुए क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रवेश किया और वहां उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जो इस विद्यालय, इस क्षेत्र के लिए तो गौरव की बात है ही साथ ही साथ विद्या विकास समिति, झारखंड के लिए भी गौरव की बात है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप दृढ़ प्रतिज्ञ होकर कोई भी कार्य करेंगे, तो आप अवश्य सफल होंगे. अतः आप लगातार प्रयास करते रहिए. वंदना सभागार में विजेता भैया-बहनों को मेडल, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. शिशु वर्ग में विजेता भैया अनय लाला, तनय मोदी एवं पवन कुमार को पुरस्कृत किया गया. इन्होंने क्षेत्रीय संस्कृति बोध प्रश्न मंच में तृतीय स्थान प्राप्त किया था. वही तरुण वर्ग ने संस्कृति बोध प्रश्न मंच प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले भैया एकलव्य सिंह, भैया मयंक कुमार एवं बहन सलोनी कुमारी थी. मूर्ति कला में तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले आर्यन कुमार को भी मेडल,ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत करने वालों में प्राचार्य श्री राकेश सिन्हा,आचार्य श्री अनूप कुमार पांडेय, आचार्य श्री राजीव कुमार सिंह, श्री राहुल कुमार राय, श्री अजय कुमार पांडेय, श्रीमती कुमारी नमिता, श्री जितेंद्र कुमार दुबे (संगीत)रहे. कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव प्रमुख श्री जितेंद्र कुमार दुबे (भूगोल) ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य श्री नवल किशोर झा, श्री मुरारी दयाल सिंह, श्री सुधीर कुमार दास, श्री धर्मेंद्र तिवारी, श्री प्रवीण कुमार दास के साथ-साथ सभी आचार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
0 Comments