हजारों समर्थकों के साथ नामांकन करने निकले टुंडी विधानसभा प्रत्याशी पप्पू निषाद


मैं नेता नही टुंडी का बेटा बनकर चुनाव लड़ रहा हूँ- पप्पू निषाद
कतरास: 28-10-2024
टुंडी से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे पप्पू निषाद अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन करने धनबाद समाहरणालय पहुंचे. नामांकन करने जा रहे उनके हजारों कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और जुनून देखने को मिल रहा था. पप्पू निषाद ने बताया कि इस बार टुंडी की जनता बदलाव चाह रही है. टुंडी की जनता बेरोजगारी से त्राहिमाम कर रही है. क्षेत्र में पानी, बिजली की कमी है. सरकारी स्कूलों का हाल बदहाल है. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई विकास नही किया गया है. विकास के नाम पर वर्षों से अपना विकास करने में लगे हैं. यहाँ की जनता की मांग पर मैं यह विधानसभा चुनाव लड़ रहा हूँ. मैं टुंडी का बेटा बनकर यहाँ से गरीबी और बेरोजगारी दूर करने का काम करूंगा. जिन्होंने वर्षों से टुंडी की जनता को छलने और ठगने का काम किया है मैं उस जनता को उसका हक और अधिकार दिलाऊंगा. पप्पू निषाद ने टुंडी की जनता से निवेदन करते हुए कहा कि वे निर्भीक होकर मतदान करें. उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की बात कही.

Post a Comment

0 Comments