जबरन मिट्टी काट रहे कंपनी के लोगों को ग्रामीणों के विरोध के बाद लौटना पड़ा वापस



कतरास: 19-10-2024
रामकनाली ओपी अंतर्गत केशलपुर के कुम्हार टोला में मिट्टी काटने के लिए आए आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारियों को स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के बाद वापस लौटना पड़ा. इस दरमियान कंपनी की ओर से सीआईएसएफ बलों एवं ग्रामीणों के बीच तीखी नोंक झोंक भी हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि बीसीसीएल के आदेश पर आउटसोर्सिंग कंपनी के लोग गाड़ी लेकर मिट्टी का टीला काटने के लिए आए थे. जब हम लोग विरोध करने के लिए पहुंचे तो सीआईएसएफ ने हम लोगों को रोकने का कोशिश किया और कहा कि अगर तुम लोग जोर जबरदस्ती करोगे तो लाठी चार्ज किया जाएगा.
इस दरमियान सीआईएसएफ के साथ बहुत कहा सुनी हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हम लोगों का विस्थापन नहीं कर दिया जाता है तब तक मिट्टी को नही काटा जाए. क्योंकि मिट्टी ही हम लोगों का जीने का आधार है. जबकि इस मिट्टी से हम लोग मिट्टी का बर्तन बनाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं. कहा कि कंपनी जहां भी हमारा विस्थापन करें हम लोग जाने के लिए तैयार हैं. लेकिन वहां जीविका का साधन होना चाहिए. कंपनी द्वारा पूर्व में कहा गया था कि विस्थापन एवं नियोजन को लेकर वार्ता करने के बाद ही यहां पर मशीन चलाई जाएगी. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और बार-बार आउटसोर्सिंग कंपनी के लोग मिट्टी काटने के लिए आ जाते हैं. ग्रामीणों ने दीपावली एवं छठ पूजा के बाद कंपनी के साथ वार्ता करने की इच्छा जताई. फिलहाल बीसीसीएल के कुछ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कंपनी के लोग बिना मिट्टी कटे वापस लौट गए. मौके पर बजरंगी कुम्हार, नंदू कुम्हार, धर्मेंद्र कुम्हार, नागपति कुम्हार, सावन कुम्हार, कपूर पंडित, नंदू पंडित, अमर पंडित, बंटी पंडित, कृष्णा कुम्हार, शंकर कुम्हार, संजय पंडित सहित दर्जनों की सँख्या में महिलाएं और पुरूष मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments