सपा में शामिल हुए जनशक्ति दल प्रमुख सूरज महतो, सपा के टिकट पर बाघमारा से ठोकेंगे ताल



कतरास: 27-10-2024
बाघमारा का चुनावी समीकरण हर रोज बदल रहा है. वर्षों से जनता के बीच जा जाकर उसके सुख दुःख में शामिल होकर अपनी अलग पहचान बनाने वाले जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो सपा में शामिल हो गए हैं. वहीं अजमूल अंसारी भी सपा में आस्था जताते हुए सपा के हो गए हैं. उक्त जानकारी सूरज महतो व अजमूल अंसारी ने कांको मोड़ स्थित जनशक्ति दल के प्रधान कार्यालय में संयुक्त प्रेसवार्ता कर दी. एक ओर जहां सूरज महतो अब सपा के टिकट पर बाघमारा विधानसभा से चुनावी ताल ठोकते नजर आएंगे. वहीं टुंडी से सपा के टिकट पर अजमूल अंसारी अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे। 

जनशक्ति दल प्रमुख सूरज महतो ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने बाघमारा विधानसभा से उन्हें टिकट देने की घोषणा की है हजारों कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और खुशी का माहौल है समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने और बाघमारा क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से चुनाव लड़ूंगा. सूरज महतो ने कहा कि न केवल चुनाव लड़ूंगा बल्कि जनता के समर्थन और आशीर्वाद से मैं भारी मतों से चुनाव जीतकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करूंगा तथा स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के सपनों को पूरा करने का कोशिश करूंगा सूरज महतो ने टिकट देने के लिए समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के श्री अखिलेश यादव, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री रंजन यादव, झारखंड प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री व्यास जी गोंड का आभार जताया. सूरज महतो के चुनावी मैदान में उतरने से चुनावी गणित का बिगड़ना तय माना जा रहा है.

Post a Comment

0 Comments