दिनांक: 23.10.2024
मंगलाआरती में पहुँचे विधायक प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो, रामराज मंदिर चिटाहीधाम आने का दिया आमंत्रणकतरास: कतरास के आमटाँड़ बस्ती में लगातार 116वां साप्ताहिक मंगलाआरती का आयोजन किया गया. भक्तिमय संगीत के साथ मंगला आरती का पाठ व भजन कीर्तन किया गया. समिति के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर धनबाद सांसद ढुलु महतो के बड़े भाई व बाघमारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो मंगलाआरती कार्यक्रम में शामिल हुए. विधायक प्रत्याशी ने क्षेत्र की जनता के लिए अमन चैन व सुख समृद्धि की कामना की. कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात उपस्थित सैकड़ों भक्तजनों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इसी बीच विधायक प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो ने मंगलाआरती समिति की प्रशंसा करते हुए समिति के सदस्यों को रामराज मंदिर चिटाहीधाम आने का आमंत्रण दिया. वहीं समिति के सदस्यों ने बताया कि जल्द ही चिटाही धाम में मंगला आरती पाठ धूमधाम से किया जाएगा. मौके पर मंगलाआरती समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित थे.
0 Comments