लिलोरी मंदिर परिसर के दूकान में घुसा जहरीला भारतीय नाग, राणा प्रताप ने किया सुरक्षित रेस्क्यू



कतरास:  15-10-2024
मंगलवार को लिलोरी मंदिर परिसर में स्थित आदेश पटवा के दुकान में एक जहरीला भारतीय नाग(कोबरा) निकला।  जिसे संस्था बीइंग काइंड एंड हैप्पी के सचिव व वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू एक्सपर्ट राणा प्रताप सिंह के द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. बताया गया कि सांप निकलने पर संस्था के अध्यक्ष डॉ स्वतंत्र कुमार को सूचना दिया गया. उन्होंने अविलंब वन विभाग को सूचित कर राणा प्रताप सिंह को मौके पर भेज कर सुरक्षित रेस्क्यू करवाया. सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग देवी का रूप बोलकर कई तरह के बातें कर रहे थे.
राणा प्रताप ने बताया की ये एक जहरीला भारतीय नाग ( कोबरा)  है जिसमें न्यूरोटाकसीन जहर पाया जाता है. जो काफी तेज़ी से नस तंत्रिका, दिल और दिमाग पर असर करता है. समय पर ईलाज नहीं होने पर और झार- फूँक में समय गंवाने पर अक्सर लोगों की मौत हो जाती है. उन्होंने सांप से जुड़ी और भी जानकारी साझा किया गया. जंगल और जंगली जीवों की रक्षा हेतु अपील किया गया. बाद में सांप को सुरक्षित जंगल में रिलीज कर दिया गया.
मौके पर संस्था के अन्य सदस्य राज दुबे, संदीप मंडल, तुषार मंडल, राहुल, प्रेम आदि मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments