5 दिनों तक चलेगी पूजा, होंगे सांस्कृतिक और पारिवारिक कार्यक्रम
कतरास: 31-10-2024
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा समिति पोस्ट ऑफिस रोड कतरास बाजार पूरे जोर शोर से काली पूजा की तैयारी में लगी हुई है. समिति के सदस्यों ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पूजा की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है.
इस वर्ष पूजा पंडाल का थीम इको फ्रेंडली है जिसमें सवा लाख रंग बिरंगे ठोंगे से भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. समाज को जागरुक करते हुए नशा मुक्ति से संबंधित कई कलाकृतियां बनाई गई है. इन कलाकृतियों के जरिए मनुष्य के सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन को दर्शाने का पूरा प्रयास किया गया है. वर्ष 2003 में लगभग 60-70 हजार की लागत से समिति के द्वारा काली पूजनोत्सव का शुरूआत किया गया. जिसकी लागत वर्ष 2024 में बढ़कर 15 से 18 लाख हो गया है. विद्युत सज्जा के लिए बंगाल की टीम काम कर रही है. बच्चों के लिए विद्युत कलाकृतियों से विशेष झांकियों का प्रदर्शन किया गया है जो सभी का मन मोह रहा है. विद्युत व्यवस्था धनबाद के टिंकू लाइट्स तथा मलकेरा के एसके लाइट्स एंड डेकोरेटर्स ने किया है. वही प्रतिमा का निर्माण धरकिरों के अमित पंडित के द्वारा किया गया है. पूजा से संबंधित सभी कार्य बंगाल के पंडित गौतम दा के द्वारा किया जाता है. सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गा पूजा खत्म होने के बाद से ही इसके लिए विशेष रूप से तैयारी में लगना पड़ता है. यहां का पूजा पंडाल देखने के लिए प्रत्येक वर्ष दर्शनार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
बताया कि माता का दर्शन 31अक्टूबर से 4 नवम्बर तक किया जा सकेगा. इसी बीच बच्चों के लिये सांस्कृतिक और पारिवारिक कार्यक्रम भी किये जायेंगे. पूजा को सफल बनाने में जहां समिति के सदस्यों की पूरी सहभागिता होती है, वहीं कतरास थाना का भी विशेष सहयोग समिति को मिलता है समिति के सभी सदस्यों ने लोगों से माता के दर्शन व पूजा पंडाल का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया. प्रेसवार्ता में ईश्वरी नारायण पांडेय, सौरभ कुमार सिंह, मनीष चौरसिया, विकास रजक, उमेश रजक, उत्तम चौरसिया, शुभम राजगढ़िया, अमर राजगढ़िया, राहुल रजक, प्रकाश पटवा, राज सिन्हा, राजन साहू, उमेश विश्वकर्मा, गौतम सिंह, कुणाल चौरसिया, निशांत चौरसिया, संकेत राजगढ़िया, अधिवक्ता गजेंद्र यादव, दिवाकर, सूरज, ऋषभ, आशीष, डुग्गू, अद्विक आदि उपस्थित थे.
इस वर्ष पूजा पंडाल का थीम इको फ्रेंडली है जिसमें सवा लाख रंग बिरंगे ठोंगे से भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. समाज को जागरुक करते हुए नशा मुक्ति से संबंधित कई कलाकृतियां बनाई गई है. इन कलाकृतियों के जरिए मनुष्य के सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन को दर्शाने का पूरा प्रयास किया गया है. वर्ष 2003 में लगभग 60-70 हजार की लागत से समिति के द्वारा काली पूजनोत्सव का शुरूआत किया गया. जिसकी लागत वर्ष 2024 में बढ़कर 15 से 18 लाख हो गया है. विद्युत सज्जा के लिए बंगाल की टीम काम कर रही है. बच्चों के लिए विद्युत कलाकृतियों से विशेष झांकियों का प्रदर्शन किया गया है जो सभी का मन मोह रहा है. विद्युत व्यवस्था धनबाद के टिंकू लाइट्स तथा मलकेरा के एसके लाइट्स एंड डेकोरेटर्स ने किया है. वही प्रतिमा का निर्माण धरकिरों के अमित पंडित के द्वारा किया गया है. पूजा से संबंधित सभी कार्य बंगाल के पंडित गौतम दा के द्वारा किया जाता है. सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गा पूजा खत्म होने के बाद से ही इसके लिए विशेष रूप से तैयारी में लगना पड़ता है. यहां का पूजा पंडाल देखने के लिए प्रत्येक वर्ष दर्शनार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
बताया कि माता का दर्शन 31अक्टूबर से 4 नवम्बर तक किया जा सकेगा. इसी बीच बच्चों के लिये सांस्कृतिक और पारिवारिक कार्यक्रम भी किये जायेंगे. पूजा को सफल बनाने में जहां समिति के सदस्यों की पूरी सहभागिता होती है, वहीं कतरास थाना का भी विशेष सहयोग समिति को मिलता है समिति के सभी सदस्यों ने लोगों से माता के दर्शन व पूजा पंडाल का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया. प्रेसवार्ता में ईश्वरी नारायण पांडेय, सौरभ कुमार सिंह, मनीष चौरसिया, विकास रजक, उमेश रजक, उत्तम चौरसिया, शुभम राजगढ़िया, अमर राजगढ़िया, राहुल रजक, प्रकाश पटवा, राज सिन्हा, राजन साहू, उमेश विश्वकर्मा, गौतम सिंह, कुणाल चौरसिया, निशांत चौरसिया, संकेत राजगढ़िया, अधिवक्ता गजेंद्र यादव, दिवाकर, सूरज, ऋषभ, आशीष, डुग्गू, अद्विक आदि उपस्थित थे.
Post a Comment