भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो व सपा प्रत्याशी सूरज महतो ने किया नामांकन



कतरास: 28-10-2024
चुनाव में नामांकन को लेकर सोमवार को पूरा शहर धनबाद जाम रहा. बाघमारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन के लिए धनबाद समाहरणालय पहुंचे. वहीं सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो भी अपने हजारों समर्थकों के साथ उपायुक्त कार्यालय की और कुच किये. भाजपा कार्यकर्ता चौक चौराहे पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित दिखे. पेट्रोल पंपों में भी सभी दलों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पेट्रोल भरवाते देखा गया.  युवा नेता नंदू यादव भी अपने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में धनबाद कुच किये. सूरज महतो एवं अजमूल अंसारी का काफिला बरवड्डा होते हुए धनबाद उपायुक्त कार्यालय पहुंचा. सूरज के काफिले में सैकड़ो की संख्या में चारपहिया वाहन देखे गए जो विरोधियों के खेमे में हलचल मचाने के लिए काफी था. सूरज महतो ने कहा कि बाघमारा की जनता बदलाव के मूड में है. सूरज महतो यहाँ की जनता के लिए भाई, भतीजा और बेटा बनकर चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया.

Post a Comment

0 Comments