तीन महीने बाद हमारी मैया सड़क पर दौड़ती फिरेगी, दुर्गा सोरेन सेना के चौथे स्थापना दिवस पर बोली सीता सोरेन

दुर्गा सोरेन सेना के चौथे स्थापना दिवस के कार्यक्रम में झारखंड सरकार पर जमकर बरसी सीता सोरेन
कतरास: 15-10-2024
मंगलवार को कतरास के श्यामडीह मोड़ स्थित द रिवाज पैलेस में दुर्गा सोरेन सेना का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जामा विधायक सीता सोरेन, दुर्गा सोरेन सेवा के केंद्रीय अध्यक्ष जय श्री सोरेन, कार्यकारिणी अध्यक्ष राजश्री सोरेन, सुनील पासी आदि ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि सीता सोरेन ने अपने वक्तव्य में कहा कि 24 साल में भी झारखंड में कोई बदलाव नहीं हुआ. दिल्ली जाकर आंदोलन किया तब खनिज संपदा से भरा अलग राज्य के रूप में झारखंड मिला. क्या यही दुर्दशा देखने के लिए अलग झारखंड का सपना देखा गया था. स्वर्गीय दुर्गा सोरेन को याद करते हुए कहा कि वह गरीबों, बेसहारों, पीड़ितों और मजलूमों के मसीहा थे. युवाओं के दिलों की धड़कन थे. लोग अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास जाते थे और वह उनका समाधान करते थे. लेकिन आज ऐसा नहीं होता है. वह कभी मुख्यमंत्री नहीं रहे लेकिन जनता के लिए वह मुख्यमंत्री से भी बढ़कर थे. आज यदि दुर्गा सोरेन होते तो यहां के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ता.

मौजूदा झारखंड सरकार पर तंज करते हुए कहा कि 5 लाख नौकरी देने का वादा करके सरकार में आई सरकार ने जनता को केवल ठगने का काम किया है. महिलाओं को लुभाने और रिझाने के लिए इस सरकार ने मैया सम्मान योजना लाया गया है. यह मैया सम्मान योजना मात्र तीन महीना के लिए है. उसके बाद हमारी मैया सड़क पर दौड़ती फिरेगी. इस सरकार के पास विकास कार्य करने के लिए पैसे नहीं है और मैया सम्मान योजना में पैसे बांट रही है. मोदी जी के माध्यम से 10 साल में बहुत विकास हुआ है. केंद्र की जल नल योजना को झारखंड सरकार ने पूरी तरह से बर्बाद करके रख दिया है. यहां नल तो है लेकिन उसमें जल नहीं है. जल क्यों नहीं है इसकी जांच होनी चाहिए.

 उन्होंने कहा कि दुर्गा सोरेन एक ऐसा झारखंड की कल्पना किए थे जहां गरीबों, मजलूमों और बेसहारों का आवाज सुना जाए और उन्हें उनका हक और न्याय दिलाया जाए. लेकिन यह सपना अब तक अधूरा है. इस सपने को साकार करने के लिए मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. दुर्गा सोरेन सेना के कार्यकारिणी अध्यक्ष राजश्री सोरेन एवं केंद्रीय अध्यक्ष जय श्री सोरेन ने भी परीक्षा पेपर लीक जैसे कई मामले को लेकर सरकार को जमकर घेरा. मंच संचालन मितेंद्र दुबे तथा धन्यवाद ज्ञापन सुनील पासी ने किया मौके पर समाजसेवी अनुज सिंह, रौनक गुप्ता, राकेश कुमार, ओमप्रकाश तिवारी, देवाशीष घोष सहित सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments