हैप्पी चिल्ड्रेन अकादमी में दिया सजाओ, रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन



कतरास: 26-10-2024
शनिवार को हैप्पी चिल्ड्रेन एकेडमी पचगढ़ी में "दिया सजाओ, रंगोली बनाओ प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कक्षा- 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों ने भाग लिया. कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों ने दिया सजाने में एवं कक्षा 5 के बच्चों ने रंगोली बनाने में हिस्सा लिया. विगत एक सप्ताह से वर्ग शिक्षिका के देख-रेख में बच्चे प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहे थे. दोनों प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षाओं से प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं का चयन विद्यालय प्राचार्य कांति दुबे, लायंस क्लब ऑफ कतरास के अध्यक्ष डॉ. वी. एन. चौधरी, क्लब डॉयरेक्टर डॉ. कुमार चंदन, डॉ. मधुमाला, रितेश कुमार दुबे एवं नेहा दुबे द्वारा किया गया. 

दिया सजाओं प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 4 तक क्रमशः श्रेया कुमारी, दृष्टि कुमारी, मो० अकदास एवं आरोही कुमारी को प्रथम स्थान मिला जबकि द्वितीय स्थान पर क्रमशः मो० नैयर अली, अंश गुप्ता, एस के अफ़सा  एवं राधिका कुमारी रहे. रंगोली  बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा 5 के ग्रुप सी में सम्मिलित अविराज साहू, श्रेया कुमारी, भाव्या गुप्ता, मीनाक्षी चौधरी और हुमेरा परवीन विजेता घोषित किये गए.

Post a Comment

0 Comments