श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जीएनएम हाई स्कूल कतरास के सदस्यों ने धूमधाम से किया लखी पूजा


श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नियम हाई स्कूल कतरास में लगभग सप्ताह भर मेला का धूम मछली एवं भव्य भंडारा होने के बाद 16 तारीख को मेला का समापन किया गया मां दुर्गा को नाम आंखों से विदाई भी दी गई इसके पश्चात समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पूरे धूमधाम से मां लक्ष्मी का पूजा अर्चना संपन्न किया. 
पंडित पारस नाथ पांडे के द्वारा विधि विधान से पूजा करवाया गया.

पूजा में सचिव मुकेश भट्ट , शैलेंद्र सिन्हा व उनकी धर्मपत्नी, गणेश मोदक, शिवम दसोंधी, राजेंद्र ठाकुर, चितरंजन कुमार, अप्पू साहू बैठे थे. पूजा के दौरान 
समिति के सभी लोग उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments