जीएनएम दुर्गा पूजा समिति ने निगम के सफाई कर्मियों को किया सम्मानित



कतरास: 15-10-2024
श्री श्री सार्वजनिक जीएनएम दुर्गा पूजा समिति कतरास की ओर से वार्ड सँख्या- 01 के निगम के सफाई कर्मियों को वस्त्र और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान पूजा समिति के सचिव मुकेश भट्ट ने बताया कि इतना विशाल और भव्य दुर्गा पूजा के आयोजन तथा उसकी सफलता में निगम के सफाई कर्मियों का विशेष योगदान रहा है. समिति के अध्यक्ष शंकर जयसवाल ने कहा कि वार्ड एक के निगम के सफ़ाई कर्मियों के द्वारा सालों भर की जाने वाली सेवा और उसका योगदान महत्वपूर्ण है. पूजा समिति के सभी सदस्यों की ओर से सभी सफाई कर्मियों को धन्यवाद करते है. इस दौरान वार्ड एक के सफाई कर्मी अभय कुमार, रोहित हाड़ी, बजरंगी हाड़ी, बजरंगी भुइयां, छोटेलाल भुइयां, सुरेश भुइयां, प्रदेशी कोल, जयनंदन भुइयां, सोहन हाड़ी आदि को सम्मानित किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष शंकर जायसवाल, सचिव मुकेश भट्ट,  कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र चौरसिया, बिनोद रजक, काजल प्रामाणिक, दिलीप तारवे, प्रवीण लाला, बिजय सिन्हा, अमन जायसवाल, सट्टु जायसवाल, विनय सिन्हा, चितरंजन कुमार, तापस दे आदि उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments