कतरास: 21-10-2024
झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद राजनीतिक माहौल पूरा गर्म हो चुका है. जिन-जिन पार्टियों के द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है उनके समर्थकों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. 81 विधानसभा सीटों में से सबसे हॉट सीट माना जाने वाला बाघमारा विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. यहां से तीन बार लगातार विधायक रहे एवं वर्तमान सांसद ढुल्लू महतो के बड़े भाई शरद महतो को प्रत्याशी बनाया गया है. शरद महतो के प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा के बाद से ही भाजपा के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी के तहत कतरास अभिजीत रेस्टोरेंट के समीप स्थित न्यू कोलडंप कॉलोनी वासियों ने सोमवार को भाजपा विधायक प्रत्याशी शरद महतो का गर्मजोशी से स्वागत किया.
कॉलोनी वासियों से रूबरू होते हुए शरद महतो ने कहा कि पिछले 15 सालों से विधायक रहे एवं वर्तमान धनबाद सांसद मेरे भाई ढुलू महतो ने बाघमारा वासियों का पूरे निष्ठा और ईमानदारी से सेवा किया. हमारा पूरा परिवार बाघमारा वासियों के सुख-दुख में साथ खड़ा रहा. हर तरह की समस्याओं का समाधान किया. इस बार भाजपा ने मुझे बाघमारा विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. जिससे लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. श्री महतो ने कहा कि पार्टी एवं यहां की जनता ने जिस उम्मीद के साथ मुझ पर भरोसा किया है मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं उस विश्वास को कभी नहीं तोडूंगा. वर्तमान सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए हुए कहा कि मैया सम्मान योजना महज एक लॉलीपॉप है. जिसके जरिए वर्तमान सरकार यहां की भोली भाली माताओं बहनों को बरगलाने का काम कर रही है. सरकार ने पूर्व में जो वादा किया था उसे अब तक पूरा नहीं कर पाई है. इसलिए कोई भी ऐसे झूठे वादों के चक्कर में नहीं पड़े और जो हमेशा आप लोगों के बीच में रहने का काम किया है, हर सुख दुख में साथ खड़ा रहा है, वैसे लोगों पर अपना भरोसा करें. पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वर्तमान सरकार से लोगों का मोह भंग हो चुका है. पूरे झारखण्ड में अशांति फैला हुआ है. जनता के आशीर्वाद से भाजपा फिर एक बार बाघमारा में अपना विजयी पताका फहराएगी और बाघमारा के साथ पूरे प्रदेश में अमन चैन कायम होगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा गठबंधन सरकार में आएगी. मौके पर कतरास मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा, महेश पासवान, कंचन चौरसिया, सुभाष राय, बबलू मिश्रा, धर्मेंद्र गुप्ता, विवेक हजारी, भोला राय, नीलेश सिंह, मनबोध स्वर्णकार, अमन सिन्हा, अजय महतो, रघुनाथ हजारी, छोटु साव आदि कई लोग उपस्थित थे.
कॉलोनी वासियों से रूबरू होते हुए शरद महतो ने कहा कि पिछले 15 सालों से विधायक रहे एवं वर्तमान धनबाद सांसद मेरे भाई ढुलू महतो ने बाघमारा वासियों का पूरे निष्ठा और ईमानदारी से सेवा किया. हमारा पूरा परिवार बाघमारा वासियों के सुख-दुख में साथ खड़ा रहा. हर तरह की समस्याओं का समाधान किया. इस बार भाजपा ने मुझे बाघमारा विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. जिससे लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. श्री महतो ने कहा कि पार्टी एवं यहां की जनता ने जिस उम्मीद के साथ मुझ पर भरोसा किया है मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं उस विश्वास को कभी नहीं तोडूंगा. वर्तमान सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए हुए कहा कि मैया सम्मान योजना महज एक लॉलीपॉप है. जिसके जरिए वर्तमान सरकार यहां की भोली भाली माताओं बहनों को बरगलाने का काम कर रही है. सरकार ने पूर्व में जो वादा किया था उसे अब तक पूरा नहीं कर पाई है. इसलिए कोई भी ऐसे झूठे वादों के चक्कर में नहीं पड़े और जो हमेशा आप लोगों के बीच में रहने का काम किया है, हर सुख दुख में साथ खड़ा रहा है, वैसे लोगों पर अपना भरोसा करें. पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वर्तमान सरकार से लोगों का मोह भंग हो चुका है. पूरे झारखण्ड में अशांति फैला हुआ है. जनता के आशीर्वाद से भाजपा फिर एक बार बाघमारा में अपना विजयी पताका फहराएगी और बाघमारा के साथ पूरे प्रदेश में अमन चैन कायम होगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा गठबंधन सरकार में आएगी. मौके पर कतरास मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा, महेश पासवान, कंचन चौरसिया, सुभाष राय, बबलू मिश्रा, धर्मेंद्र गुप्ता, विवेक हजारी, भोला राय, नीलेश सिंह, मनबोध स्वर्णकार, अमन सिन्हा, अजय महतो, रघुनाथ हजारी, छोटु साव आदि कई लोग उपस्थित थे.
0 Comments