हमारी कमेटी वैध है, आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुकदमा करूंगा- मनोज खेमका


प्राचार्य को जानकारी दिए बगैर बैंक खाता सीज करना अनुचित- प्राचार्य(डीएवी)
कतरास: 18-10-2024
डीएवी + 2 हाई स्कूल कतरासगढ़ के पुरानी कमेटी के सचिव मनोज खेमका एवं स्कूल के प्राचार्य उपेंद्र राय ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करते हुए नई कमेटी द्वारा लगाए गए सभी आरोप को निराधार बताया. कहा कि नई कमेटी अमान्य है इसलिए उसे मान्यता नहीं दी जा रही है. नई प्रबंधकारिणी समिति बनाने से पूर्व किसी प्रकार की जानकारी पुरानी प्रबंधकारिणी समिति को नहीं दिया गया. नई कमेटी के द्वारा दावा किया जा रहा है कि अप्रैल 2024 में नई कमेटी का विस्तार किया गया अक्टूबर में इसकी जानकारी दे रहे हैं. 5 महीने तक एक बार भी इस संबंध में बातचीत क्यों नहीं किये.  प्राचार्य उपेंद्र राय ने कहा कि विद्यालय में प्रत्येक वर्ष ऑडिट कराया जाता है. उसकी जांच चाहे तो कर ले विद्यालय का सतत विकास हुआ है. शिक्षक कर्मियों का कई बार वेतन वृद्धि भी हुआ है. विद्यालय के फंड में एक भी कई गुना वृद्धि हुआ है. वर्ष 2018, 2019, 2022 एवं 2023 में भी विद्यालय में प्रबंधकारिणी समिति की बैठक हुई है. विद्यालय के विकास में खेमका परिवार का अभूतपूर्व योगदान रहा है. 

कहा कि प्रिंसिपल को जानकारी दिए बिना झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा रांची से संबंधित आर्य समाज के एक लेटर पैड को आधार बनाकर उन लोगों के द्वारा स्कूल के बैंक खाता को सीज कर दिया गया जो की पूर्ण रूप से अनुचित है. बैंक खाता सीज हो जाने के कारण शिक्षकों को उसका मानदेय भुगतान करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उस समय भी नई प्रबंधकरणीय समिति के लोग सामने नहीं आए. खाता सीज होने के कारण फीस कलेक्शन आदि का पैसा बैंक में डिपॉजिट नही कर पा रहे हैं. इसी तरह में शिक्षकों को उनका मानदेय भी भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने संबंधित रजिस्टर भी दिखाएं. बताया गया कि वर्तमान में बैंक की संपत्ति तकरीबन 70 लाख के आसपास है जिसे नई प्रबंधकारिणी समिति के कुछ लोग हड़पना चाहते हैं. उन्होंने डॉक्टर मृणाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह व्यक्ति वित्तीय अनियमितता की बात करता है जो स्वयं वित्तीय अनियमितता को पराकाष्ठा पर पहुंचा चुका है. जो विभिन्न धाराओं के तहत जेल यात्रा भी कर चुका है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय क्लब जो कि स्वर्गीय रामानंद खेतान जी का धरोहर है, उस पर भी असंवैधानिक तरीके से कब्जा करके रखा गया है और दिन प्रतिदिन उसे हड़पने की साजिश किया जा रहा है. प्रेस वार्ता के दौरान हरिप्रसाद अग्रवाल, प्रकाश राम गुप्ता, किशोरी प्रसाद गुप्ता, अजय राणा, बलबीर सिंह, मनोज गुप्ता, कंचन चौरसिया, पंकज कुमार, सत्येंद्र गुप्ता, विनय कृष्णा गुप्ता, कुंदन सिंह, उदय वर्मा आदि उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments