आर्य समाज द्वारा संचालित डीएवी +2 हाई स्कूल में पुरानी प्रबंधकारिणी समिति भंग, नई गठित
कतरास: आर्य समाज द्वारा संचालित डीएवी +2 हाई स्कूल कतरासगढ़ में पुरानी प्रबंधकारिणी समिति को भंग कर नई कमेटी का गठन कर दिया गया है. उक्त जानकारी डॉ देवचन्द्र मिश्र 'मृणाल' ने प्रेसवार्ता कर दी. झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा रांची के कार्यालय आदेश में उल्लेखित पत्र के अनुसार प्रबंधकारिणी समिति का गठन झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा रांची द्वारा दिनांक 22 जुलाई 2018 को किया गया था. मार्च 2019 के बाद एक भी बैठक नहीं बुलाई गई. प्रबंधनकारिणी समिति की स्वीकृति के बगैर इस अवधि में विद्यालय की राशि का मनमाना व्यय किया जाता रहा. विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के द्वारा आर्य समाज के नियमो, दिशा निर्देशों एवं आदेशों की उपेक्षा और अवहेलना करते हुए व्यक्तिवादी तरीके से विद्यालय का संचालन एवं व्यय किया जाता रहा है. उक्त कारणों से पूर्व प्रबंधकारिणी समिति को भंग करते हुए नई प्रबंधकारिणी समिति की घोषणा कि जिसमें चिकित्सक उमाशंकर सिंह अध्यक्ष, डॉ देवचन्द्र मिश्र 'मृणाल' सचिव, एवं राजेंद्र प्रसाद राजा, आचार्य कृष्ण कौटिल्य, हर हर राजेश बरनवाल रंजीत पांडे शंकर चौहान अधिवक्ता जितेंद्र कुमार आदि को सदस्य मनोनीत किया गया.
वहीं डॉ मृणाल ने पुरानी कमेटी पर मनमानी करने का आरोप लगाया कहा की पुरानी कमेटी के पदाधिकारी नई कमेटी को मानने से इनकार कर रहे हैं. पुरानी कमेटी के कुछ पदाधिकारी आर्य समाज की इस संपत्ति को हड़पने की साजिश कर रहे हैं. मामले में पुरानी प्रबंधकारिणी समिति का पक्ष नहीं मिल पाया है.
वहीं डॉ मृणाल ने पुरानी कमेटी पर मनमानी करने का आरोप लगाया कहा की पुरानी कमेटी के पदाधिकारी नई कमेटी को मानने से इनकार कर रहे हैं. पुरानी कमेटी के कुछ पदाधिकारी आर्य समाज की इस संपत्ति को हड़पने की साजिश कर रहे हैं. मामले में पुरानी प्रबंधकारिणी समिति का पक्ष नहीं मिल पाया है.
प्रेस वार्ता में डॉ मृणाल, राजेंद्र प्रसाद राजा, उदय सिंह, प्रभात मिश्रा, उमाकांत तिवारी, रणधीर वर्मा, उमेश ऋषि, सूदाम गिरी, राजकुमार प्रमाणिक, मनबोध स्वर्णकार, जयदेव बनर्जी आदि उपस्थित थे
0 Comments