जीएनएम दुर्गा पूजा समिति ने किया खिचड़ी महाभोग का विशाल भंडारा, मेला देखने रोज उमड़ रही हजारों की भीड़




कतरास: 15-10-2024
जीएनएम दुर्गा पूजा समिति की ओर से मंगलवार को खिचड़ी महाभोग भंडारा का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें हजारों लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया.

सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो एवं मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा ने अपने हाथों से खिचड़ी महाभोग का वितरण किया तथा बाद में स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किये. बताते चले कि इस वर्ष जीएनएम दुर्गा पूजा मेला में भक्तों की भारी भीड़ उमर रही है. हजारों लोग रोजाना मेला देखने के लिए आ रहे हैं.

कतरास नीचे मोड, ऊपर मोड, भगत सिंह चौक एवं राहुल चौक में जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. समिति के सैकड़ो वॉलिंटियर्स तथा प्रशासन की उपस्थित में भीड़ तथा जाम को नियंत्रित किया जा रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार इस वर्ष मेला में ड्रैगन ट्रेन, टोरा टोरा, ब्रेक डांस, नाव झूला, बिजली तारामाची जैसे विभिन्न प्रकार के झूलों ने एवं विभिन्न प्रकार के लगे खेल खिलौने, चाट, गुपचुप आदि के दुकानों एवं अन्य दुकानों ने जमकर कमाई की है. मेला के आयोजन कर्ताओं ने बताया कि मेला 16 अक्टूबर तक रहेगा.

Post a Comment

0 Comments